हाई टेंशन तार की चपेट में आने से ट्रक के उपचालक की मौत

हाई टेंशन तार की चपेट में आने से ट्रक के उपचालक की मौत

By Prabhat Khabar News Desk | September 19, 2024 11:18 PM

बांका

सदर थाना क्षेत्र के गोलाहू गांव में हाई टेंशन तार की चपेट में आने से ट्रक के उपचालक की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार बुधवार की देर रात उक्त गांव में उपचालक ट्रक के ऊपर से सामान उतार रहा था. इसी क्रम में ट्रक के समीप से गुजरे 11 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आकर वह गिरकर अचेत हो गया. इस घटना के बाद मौके पर से चालक अपनी ट्रक लेकर फरार हो गया. मृतक की पहचान बाराहाट थाना क्षेत्र के महुआ गांव निवासी सीटी यादव के रूप में हुई. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे. सभी का रो-रोकर बुरा हाल है. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना थाने को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवा दिया. थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया है कि फिलवक्त परिजनों ने थाने में कोई आवेदन नहीं दिया है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवा दिया गया है. आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

—————–

दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में चालक जख्मी

बांका. सदर थाना क्षेत्र के गोलनबाड़ी गांव के समीप दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में एक बाइक चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जानकारी के अनुसार कटोरिया थाना क्षेत्र के टोनापाथर गांव निवासी पंकज कुमार का पुत्र अजित कुमार बाइक से घर जा रहा था. इसी क्रम में उक्त गांव के समीप सामने से आ रहे बाइक चालक ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी. इससे वह गिरकर जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी को उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक ने जख्मी का इलाज किया.

—————

वारंटी को किया गिरफ्तार

बांका. सदर थाना क्षेत्र के दोमुहान गांव से पुलिस ने एक वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि उक्त गांव के उद्यम यादव के विरुद्ध बांका न्यायालय से वारंट निर्गत हुआ था. उस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

——————–

नशे की हालत में युवक गिरफ्तार

बांका. सदर थाना क्षेत्र के गदाल गांव से उत्पाद विभाग की टीम ने नशे की हालत में एक युवक को गिरफ्तार किया है. उत्पाद अधीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि उक्त गांव में नशे की हालत में एक युवक उत्पात मचा रहा है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची उत्पाद विभाग की टीम ने उक्त गांव निवासी सुनील कुमार को नशे की हालत में गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद मेडिकल जांच करा शराबी को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version