प्रतिबंधित अवैध लॉटरी के मामले में गिरफ्तार दो आरोपी को भेजा गया जेल

प्रतिबंधित अवैध लॉटरी के धंधे में संलिप्त गिरफ्तार दो आरोपी को सोमवार को मेडिकल जांच के बाद जेल भेज दिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 27, 2024 11:42 PM

बौंसी (बांका). प्रतिबंधितअवैध लॉटरी के धंधे में संलिप्त गिरफ्तार दो आरोपी को सोमवार को मेडिकल जांच के बाद जेल भेज दिया गया. थानाध्यक्ष सुधीर कुमार द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर अवैध लॉटरी के साथ बौंसी बाजार के दो युवक मुन्ना कुमार और विनोद कुमार को गिरफ्तार किया गया था. दोनों युवकों के पास से 193 पीस डियर कंपनी का बिहार में प्रतिबंधित अवैध लॉटरी का टिकट बरामद किया गया था. नगर पंचायत क्षेत्र में पिछले कई वर्षों से अवैध लॉटरी का धंधा फल फूल रहा है. इसकी वजह से क्षेत्र के कई अनपढ़ और गरीब परिवार के युवा बर्बाद हो रहे हैं. प्रतिबंधित लॉटरी के इस खेल में लोग अपनी मेहनत की गाढ़ी कमाई का बड़ा हिस्सा बर्बाद कर रहे हैं. जिसकी वजह से अवैध लॉटरी का कारोबार बौंसी बाजार में फल फूल रहा है. बताया जाता है कि झारखंड से भी एक व्यक्ति बड़े पैमाने पर लॉटरी टिकट बौंसी बाजार में उपलब्ध कराने का काम करता है. प्रतिबंधित लॉटरी के बढ़ते कारोबार पर नकेल लगाने के लिए थानाध्यक्ष के द्वारा अब कड़ी कार्रवाई करने की बात बताई जा रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि बाजार में चल रहे प्रतिबंध लॉटरी के अवैध कारोबार को जड़ से समाप्त कर दिया जायेगा.

राजघाट में गुटखा का पैसा मांगने पर विवाद में पांच जख्मी, एक रेफर

शंभुगंज. थाना क्षेत्र के राजघाट गांव में महिला दुकानदार के द्वारा ग्राहक को गुटखा देने और फिर पैसा मांगने पर हुए विवाद में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गयी. जिसमें एक पक्ष के ही पांच लोग जख्मी हो गये. जानकारी के अनुसार राजघाट गांव के मनोज मंडल की पत्नी राजो देवी अपने ही घर पर दुकान चलाती थी. जहां रविवार की देर शाम गांव के ही बुध्धन यादव गुटखा खरीदने दुकान पर गये. इस दौरान गुटखा लेकर बिना पैसा दिये ही दुकान से जाने लगा. जब दुकानदार पैसा की मांग की तो गुस्साए बुध्धन यादव ने गाली गलौज करना शुरू कर दिया. जब महिला व उसके परिवार के सदस्यों ने गाली गलौज का विरोध किया तो लाठी-डंडे के साथ उसके परिजन पहुंचे और मारपीट करने लगे. इस घटना में महिला राजो देवी, पुत्र मोनू कुमार, पति मनोज मंडल, भाई शुभम राज व भतीजा छोटु कुमार जख्मी हो गया. घटना के बाद जख्मी सभी रोते बिलखते थाना पहुंचे जहां पुलिस ने उसे इलाज के लिए सीएचसी शंभुगंज भेज दिया. वहीं चिकित्सक ने जख्मी सभी का इलाज करने के बाद मनोज मंडल का हाथ टूट जाने की पुष्टि करते हुए बेहतर इलाज के लिए मायागंज रेफर कर दिया. वहीं घटना को लेकर राजो देवी पति मनोज मंडल ने गांव के ही बुध्धन यादव, किशोरी यादव,ज्योति यादव, निरज यादव, कैलाश यादव, रोहित यादव, सुमित यादव, शुभम यादव, सुमीत यादव व मनीष यादव के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर आवेदन दिया. जिस पर घर में घुसकर मारपीट करने व केस करने पर जान से ही मार देने की धमकी देने का आरोप लगाया है. घटना के बाद गांव में दोनों पक्ष के बीच तनाव का माहौल है. वहीं आरोपी बुध्धन यादव आदि ने मारपीट करने की घटना से इंनकार किया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने कहा कि मामले की जांच कर दोषी पर कारवाई की जायेगी.मारपीट मामले में फरार चल रहे तीन अभियुक्त गिरफ्तार

बेलहर. थाना क्षेत्र के टेंगरा गांव से पुलिस ने मारपीट मामले के तीन अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत बांका भेज दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद ने बताया कि कांड संख्या 153/24 के नामजद अभियुक्त जावेद अंसारी, फखरुद्दीन अंसारी उर्फ फतवा एवं सुलेमान अंसारी को पुलिस ने छापामारी कर उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष ने आगे बताया कि उक्त सभी व्यक्ति मारपीट मामले का अभियुक्त था. प्राथमिकी के बाद से फरार चल रहा था. इस मौके पर पुअनि आदित्य कुमार के अलावे अन्य पुलिस बल शामिल था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version