23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मारपीट कांड का दो आरोपित गिरफ्तार

शंभुगंज पुलिस ने दो अलग-अलग गांव में छापामारी कर मारपीट कांड के दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

शंभुगंज. शंभुगंज पुलिस ने दो अलग-अलग गांव में छापामारी कर मारपीट कांड के दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी में एक डाका गांव निवासी मुकेश कुमार उर्फ मदन गोपाल पिता परमानंद यादव है. जबकि दूसरा लाखा गांव निवासी शंभू यादव पिता चलितर यादव है. थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि डाका गांव के मुकेश कुमार उर्फ मदन गोपाल पर गांव के ही राम जी यादव उर्फ रामानंद यादव ने दो दिन पूर्व ही प्राथमिकी दर्ज करायी थी. जिसपर धान खेत से होकर हार्वेस्टर ले जाने के विवाद में मारपीट कर उसे जख्मी कर दिया था. जबकि दूसरा आरोपी लाखा गांव के शंभू यादव है. जिन्होंने जमीन विवाद में मारपीट की घटना को अंजाम दिया था. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से दोनों फरार चल रहा था. शंभुगंज पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में बांका जेल भेज दिया है.

बकरी को पीटकर मार डालने का आरोप, थाने में की शिकायत

शंभुगंज. शंभुगंज थाना क्षेत्र के टीना गांव में एक बकरी को पीट-पीटकर मार दिया गया. जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के टीना गांव की महिला रवीना कुमारी पति स्व. श्रवण तांती बकरी पालन कर अपना जीवन गुजर बसर करती हैं. बुधवार को एक बकरी खुलकर किसी तरह गांव के ही चंचल तांती के दरवाजे पर चली गयी. इसके बाद चंचल तांती के पुत्र पिंकू तांती ने बकरी को पीट-पीटकर मार डाला. जब पशुपालक महिला शिकायत करने के लिये उसके घर गयी तो उसके साथ भी गाली- गलौज करते हुए मारपीट करने पर उतारू हो गये. घटना के बाद पीड़िता ने थाना पहुंचकर घटना की लिखित शिकायत करते हुए दोषी पिंकू तांती पर कार्रवाई करने की मांग की है. पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि मामले कि जांच पड़ताल की जा रही हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें