19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक से बैटरी चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार

बौंसी-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर राजस्थानी होटल के समीप खड़े ट्रक से बैटरी चोरी के आरोप में दो लोगों को बौंसी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है.

बौंसी. बौंसी-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर राजस्थानी होटल के समीप खड़े ट्रक से बैटरी चोरी के आरोप में दो लोगों को बौंसी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है. जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि शुक्रवार की देर रात दो चोरों के द्वारा होटल के समीप खड़े लारी से दो बैटरी चोरी कर ली गयी थी. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बाराहाट थाना क्षेत्र के काजीगढ़ गांव निवासी दिनेश तांती के पुत्र दीपक तांती और बाराहाट निवासी जगदीश साह के पुत्र भीम साह को गिरफ्तार करने के साथ-साथ दोनों के पास से चोरी की बैटरी भी बरामद कर ली. पुलिस के द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया गया कि यह लोग कबाड़ी का सामान खरीदने की आड़ में जगह-जगह घूमते हैं और मौका मिलते ही सामान की चोरी कर लेते हैं. चोरी के बाद सामान को टेंपो मंगवा कर भिजवाने का काम किया जाता है. पुलिस के द्वारा अन्य थाना से इन दोनों के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी ली जा रही है. गिरफ्तार दोनों चोरों को जेल भेज दिया गया. चोरी के मामले को सुलझाने में पुलिस अवर निरीक्षक राकेश कुमार रंजन और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें