चेक पोस्ट से शराब पीने के आरोप में दो गिरफ्तार

चेक पोस्ट से शराब पीने के आरोप में दो गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | January 12, 2025 6:14 PM

पंजवारा. शराबियों की गिरफ्तारी को लेकर चलाये जा रहे अभियान में पंजवारा पुलिस ने शनिवार की रात पंजवारा स्थित उत्पाद विभाग चेक पोस्ट से दो लोगों शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया. जिसकी पहचान बांका जिला के बौंसी थाना क्षेत्र के श्याम बाजार निवासी प्रगान हांसदा एवं सीमावर्ती झारखंड के गोड्डा जिला के गोड्डा टाउन थाना क्षेत्र के टुक्का गांव निवासी अजीत मुर्मू के रूप में हुई. मेडिकल जांच में दोनों के शराब पीने की पुष्टि होने के बाद गिरफ्तार शराबियों को आर्थिक जुर्माना भुगतान के लिए न्यायिक हिरासत में बांका भेज दिया गया. इसकी जानकारी थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version