गला रेत कर हत्या मामले में भरको के नितेश समेत दो आरोपित गिरफ्तार

शाहकुंंड थाना क्षेत्र के गोरगावां गांव में विक्रम कुमार की हत्या मामले का पुलिस ने 48 घंटे में खुलासा कर लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 24, 2024 11:15 PM

प्रतिनिधि, भागलपुर/बांका. शाहकुंंड थाना क्षेत्र के गोरगावां गांव में विक्रम कुमार की हत्या मामले का पुलिस ने 48 घंटे में खुलासा कर लिया है. विक्रम कुमार से मोबाइल मांगने व पूर्व में हुए विवाद को लेकर अपराधियों ने सोयी अवस्था में रात में उसकी गला रेत कर हत्या कर दी थी. मामले में पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान की मदद से रिश्ते में दो भाइयों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दो अरोपितों में नितेश उर्फ नीतीश कुमार उर्फ दुर्लभ है, जो भरको अमरमपुर बांका का निवासी हैं. जबकि दूसरा अपराधी सूरज कुमार है, जो गोरगावां शाहकुंड का निवासी है. सिटी एसपी मिस्टर राज ने शनिवार को अपने कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन में बताया कि दोनों अरोपितों ने पुलिस की पूछताछ में अपना गुनाह कबूल किया है. पूछताछ के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. हत्या में प्रयुक्त चाकू व खून लगा गमछा बरामद सिटी एसपी ने बताया कि हत्या में प्रयुक्त चाकू घटनास्थल से बरामद किया गया है. साथ ही आराेपित का खून लगा हुआ गमछा उसके घर से बरामद हुआ है. दोनों अपराधी आपस में चचेरे व ममेरे भाई हैं. घटना 21 अगस्त की रात की है. मृतक के परिजनों ने 22 अगस्त को शाहकुंड थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसके बाद पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान के जरिये टीम बनाकर जांच शुरू की. इसके बाद हत्या से जुड़े साक्ष्य सामने आने लगे. पुलिस ने पूरे साक्ष्य के साथ दोनों अपराधी को 23 अगस्त को उसके घर से ही गिरफ्तार कर लिया. एसएसपी के निर्देश पर बनी थी कमेटी सिटी एसपी ने बताया कि हत्याकांड को लेकर एसएसपी के निर्देश पर विशेष टीम बनायी गयी थी. उन्हें निगरानी करने के लिए कहा गया था. मामला के उद्भेदन को लेकर डीएसपी विधि-व्यवस्था के नेतृत्व में छापेमारी टीम गठित की गयी. साथ ही तकनीकी अनुसंधान की टीम भी काम कर रही थी. सिटी एसपी ने प्रेसवार्ता में बताया कि नीतीश कुमार का पूर्व में आपराधिक इतिहास रहा है. आर्म्स एक्ट व चोरी के मामले में कहलगांव थाना में केस दर्ज है. दोनों मामले में जेल भी जा चुका है. छापेमारी टीम में शाहकुंड थानाध्यक्ष जायनाथ शरण, पु अवर निरीक्षक मुकेश कुमार, पु अवर निरीक्षक सुशील राज, पु अवर निरीक्षक विनोद पासवान शाहकुंड थाना, सिपाही बच्चन राम, प्रकाश कुमार व सशस्त्र बल शाहकुंड शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version