12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

17 लीटर अवैध देसी शराब के साथ दो गिरफ्तार

सुईया थाना की पुलिस टीम ने अवैध शराब के निर्माण, बिक्री व सेवन करने वालों के विरूद्ध सघन छापेमारी अभियान चलाया. इस क्रम में केंदुआझरना गांव से 17 लीटर अवैध देसी शराब समेत दो कारोबारियों को गिरफ्तार कर लिया गया.

कटोरिया.एसपी डा सत्यप्रकाश व एसडीपीओ राजकिशोर कुमार के संयुक्त निर्देश पर सुईया थाना की पुलिस टीम ने अवैध शराब के निर्माण, बिक्री व सेवन करने वालों के विरूद्ध सघन छापेमारी अभियान चलाया. इस क्रम में केंदुआझरना गांव से 17 लीटर अवैध देसी शराब समेत दो कारोबारियों को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार कारोबारियों में केंदुआझरना गांव निवासी हरिलाल मुर्मू का पुत्र सुनील मुर्मू एवं स्व लक्ष्मण मुर्मू की पत्नी रूपानी मुर्मू शामिल हैं. पुलिस सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार रूपानी मुर्मू के घर से पंद्रह लीटर व सुनील मुर्मू के घर से सवा दो लीटर देसी शराब बरामद हुआ है. इस मामले में सुईया थाना में मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. गिरफ्तार दोनों कारोबारियों को पुलिस अभिरक्षा में बांका जेल भेज दिया गया.

बड़े भाई ने छोटे भाई व उसकी पत्नी को मारपीट कर किया घायल

कांवरिया पथ में दुकान बनाने में मिट्टी गिराने को लेकर हुआ विवाद

कटोरिया.कटोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत राजबाड़ा स्थित कांवरिया पथ में दुकान बनाने को लेकर मिट्टी गिराने के दौरान सहोदर भाईयों के बीच विवाद हो गया. इस दौरान बड़े भाई ने छोटे भाई व उसकी पत्नी को मारपीट कर जख्मी कर दिया. मारपीट में डोमसरणी गांव निवासी स्व ठाकुर मिश्र का पुत्र संजय मिश्र (38वर्ष) व उसकी पत्नी घोघरी देवी (35वर्ष) जख्मी हुए हैं. रेफरल अस्पताल में चिकित्सक डा विनोद कुमार ने जख्मी दंपति का प्राथमिक उपचार किया. घटना के संबंध में जख्मी संजय मिश्र ने बताया कि श्रावणी मेला में दुकान करने को लेकर कांवरिया पथ में अपने जमीन पर मिट्टी गिरवा रहा था. तभी बड़े भाई मोहन मिश्र, उसकी पत्नी अंजू देवी, मदन मिश्र, चंदन मिश्र, नंदन मिश्र, विनीता देवी आदि ने मिट्टी गिराने से रोक दिया. पूछताछ करने पर मारपीट करनी शुरू कर दी. बचाने पहुंची पत्नी घोघरी देवी के साथ भी मारपीट की गयी. कटोरिया पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें