17.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आकांक्षी प्रखंड के दो लाभुक पीएम के होंगे विशेष मेहमान, दिल्ली रवाना

आकांक्षी प्रखंडों में चल रहा है संपूर्णता अभियान

बांका. नीति आयोग के आकांक्षी प्रखंड अंतर्गत जिले के चांदन व शंभुगंज प्रखंड के दो लाभुक स्वतंत्रता दिवस पर पीएम का विशेष मेहमान होंगे. इसको लेकर चयनित लाभुक चांदन प्रखंड के चांदन बाजार निवासी टेकन तुरी व उनकी पत्नी चंपा देवी एवं शंभुगंज प्रखंड के छतहार तेलडीहा निवासी अटल कुमार झा सोमवार को फ्लाइट से दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं. लेकिन कटोरिया प्रखंड के एक और चयनित लाभुक जग्गन यादव किसी कारणवश पीएम के मेहमान बनने से चूक गये. वे दिल्ली नहीं जा सके. बताया जा रहा है कि यह सभी भारत सरकार की योजनाओं के लाभुक हैं. जिले के आकांक्षी तीन प्रखंडों से ऐसे लाभुकों का चयन किया गया था. जो दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान पीएम के मेहमान होंगे. दोनों लाभुकों को दिल्ली आने जाने, रहने, खाने, पीने के साथ वीआईपी सुविधा भारत सरकार के द्वारा दी गयी है. डीएम के निर्देश पर दोनों प्रखंड के बीडीओ के निगरानी में देवघर से दिल्ली के लिए फ्लाइट से भेजा गया है. मालूम हो कि चांदन के लाभुक दंपत्ति पीएम आवास योजना से लाभांवित हुए हैं. वहीं शंभुगंज के लाभुक टीबी चैंपियन से मशहूर हैं. ये टीबी के मरीज थे. जिससे स्वस्थ्य होकर आमजनों को टीबी से मुक्ति के लिए जागरूक कर रहे हैं.

आकांक्षी प्रखंडों में चल रहा है संपूर्णता अभियान

नीति आयोग के द्वारा आकांक्षी जिला सहित तीन प्रखंड चांदन, कटोरिया व शंभुगंज में संपूर्णता अभियान चलाया जा रहा है. नीति आयोग के द्वारा छह इंडीकेटरों पर कार्य किया जा रहा है. जिसमें स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, कृषि, सामाजिक विकास व स्वयं सहायता समूह शामिल है. जिसकी शुरूआत विगत 4 जुलाई की गयी है. जो आगामी 30 सितंबर तक चलेगी. विभागीय जानकारी के अनुसार छह इंडीकेटरों में शत प्रतिशत उपलब्धि दर्ज की जानी है. जिन जिन इंडीकेटरों में जिला व प्रखंड शत प्रतिशत अपनी उपलब्धि हासिल कर लेगी. वैसे प्रखंडों व जिला को नीति आयोग के द्वारा अवार्ड दिया जायेगा. संपूर्णता अभियान के इंडीकेटर के अनुसार पहली तीमाही में प्रसव पूर्व गर्भवती महिलाओं का प्रतिशत, आईसीडीएस कार्यक्रम के तहत पूरक पोषाक लेने वाली गर्भवती महिलाओं का प्रतिशत, मृदा नमूना जांच के लिए मृदा स्वास्थ्य कार्ड का प्रतिशत, लक्ष्यित जनसंख्या के विरूद्ध मधुमेह जांच का प्रतिशत, जनसंख्या के विरूद्ध उच्च रक्तचाप की जांच का प्रतिशत एवं कुल स्वयं सहायत समूह के विरूद्ध कितनी समूह को रेवोल्विंग फंड उपलब्ध कराने का प्रतिशत पर कार्य किया जाना है.

कहते हैं नोडल पदाधिकारी

जिला सहित आकांक्षी तीन प्रखंडों में संपूर्णता अभियान के तहत छह संकेतकों पर कार्य किया जा रहा है. इस कार्य की प्रतिदिन मॉनीटरिंग भी हो रही है. शतप्रतिशत उपलब्धि प्राप्त होने पर नीति आयोग के द्वारा अवार्ड दिया जायेगा.

-बबन कुमार, जिला योजना पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी, नीति आयोग

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें