बांका: आनंदपुर ओपी क्षेत्र के दक्षिणी बारणे पंचायत अंतर्गत जतवारा गांव में सोमवार की शाम भूमि विवाद में एक ही परिवार के दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी. जिसमें एक पक्ष से दो भाई बुरी तरह से जख्मी हो गये. जतवारा गांव के गिरधारी मंडल के जख्मी पुत्र धर्मेंद्र मंडल (34वर्ष) व मिथिलेश मंडल (30वर्ष) को इलाज के लिये रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ एसडी मंडल ने दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार किया.
घटना के संबंध में जख्मी धर्मेंद्र मंडल ने अपने चाचा मुंशी मंडल, देवनंदन मंडल, प्रमिला देवी, झलकी देवी, ब्रम्हानंद मंडल आदि के विरुद्ध थाना में लिखित आवेदन दिया है. जिसमें उसने बताया है कि विवादित जमीन पर उक्त लोग जबरन नींव दे रहे थे. नींव देने का कार्य रोक कर वे लोग घर लौट रहे थे. तभी उन पर सब्बल व लाठी-डंडा से प्रहार कर जख्मी कर दिया. आनंदपुर ओपी पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.