कुल्हड़िया से दो भाइयों ने एक साथ पास की बीपीएससी की परीक्षा

अमरपुर प्रखंड के बैजूडीह पंचायत के कुल्हड़िया ग्राम से दो भाई पवन कुमार त्रिभुवन व रतन कुमार त्रिभुवन ने एक साथ बीपीएससी की परीक्षा निकाली है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 4, 2024 12:20 AM

बांका. अमरपुर प्रखंड के बैजूडीह पंचायत के कुल्हड़िया ग्राम से दो भाई पवन कुमार त्रिभुवन व रतन कुमार त्रिभुवन ने एक साथ बीपीएससी की परीक्षा निकाली है. प्रधानाध्यापक के लिए 6061 पद और प्रधान शिक्षक के लिए 36947 पद के लिए जून 2024 में बीपीएससी ने परीक्षा ली थी. पवन कुमार त्रिभुवन वर्तमान में बौंसी के एलएनडी प्रोजेक्ट बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यापक पर सेवारत हैं. इन्होंने प्रधानाध्यापक पद के लिए राज्य में 11625वां रैंक लाया है. जबकि रतन कुमार त्रिभुवन उत्क्रमित मध्य विद्यालय बैजूडीह में प्रखंड शिक्षक के पद पर पदस्थापित हैं. इन्होंने राज्य में 42659वां रैक लाकर अपने पंचायत का नाम रौशन किया है. बीपीएससी क्वालीफाई किये जाने पर पंकज ठाकुर, रामाधीन दास, अनिल झा,डोमन दास, देवेन्द्र सिंह, कनिकलाल सिंह, मनीष कुमार, अनुकृति आनंद, गिरिधर पासवान, विश्वजीत कुमार, पंकज कुमार, संजु कुमारी, डॉ मिथिलेश कुमार, मो. हन्नान, डॉ. राहुल कुमार, गौतम कुमार, डॉ. सरिता कुमारी सहित सैकड़ों शुभचिंतकों ने बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version