19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

47 लीटर शराब के साथ दो कारोबारी गिरफ्तार, भेजा जेल

बोरा से कुल 47 लीटर देसी शराब बरामद किया

शंभुगंज. पुलिस पदाधिकारी ने गश्ती के क्रम में भौड़ा मोड़ के समीप से 47 लीटर देसी शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्कर घनश्याम बिंद पिता बालेश्वर बिंद भागलपुर जिले के बाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत इंग्लिश रतनपुर गांव के है. जबकि दूसरा अजय सोरेन पिता पटवारी सोरेन अमरपुर थाना क्षेत्र के महादेव स्थान पीरौटा के हैं. जानकारी के अनुसार अवर निरीक्षक अमित कुमार पुलिस जवानों के साथ गश्ती पर निकले थे. इसी क्रम में भौड़ा मोड़ के समीप जाने पर दो युवक पुलिस को देखकर भागने लगा. इसके बाद पुलिस ने दोनों युवक को खदेड़कर पकड़ लिया. जब युवक के पास से दोनों बोरा की तलाशी ली तो बोरा से कुल 47 लीटर देसी शराब बरामद किया. जिस पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए सीएचसी शंभुगंज में मेडिकल जांच कराकर न्यायिक हिरासत में बांका जेल भेज दिया. अपर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र में शराब विक्रेताओं और शराबियों पर पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें