विदेशी शराब के साथ दो कारोबारी गिरफ्तार

विदेशी शराब के साथ दो कारोबारी गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | December 1, 2024 8:57 PM

बाराहाट. भागलपुर-दुमका मुख्य मार्ग पर खड़हारा पावर ग्रीड के समीप कोहिनूर बस से पुलिस ने साढ़े पच्चीस लीटर विदेशी शराब के साथ दो कारोबारी को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक बाराहाट पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कोहिनूर बस से शराब कारोबारी शराब की बड़ी खेप लेकर गुज़रने वाली है. सूचना सत्यापन के लिए थानाध्यक्ष दीपक पासवान ने खडहारा के समीप भागलपुर जा रही कोहिनूर बस को रोक कर तलाशी ली. पुलिस को बस के डिक्की से दो बेग से करीब साढ़े पच्चीस लीटर विदेशी शराब बरामद हुआ. बस के चालक एवं उपचालक से पूछताछ में दोनों कारोबारी की पहचान कराने पर पुलिस ने दोनों कारोबारी को हिरासत में ले लिया. जिसके विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज करते हुए पुलिस अभिरक्षा में न्यायायिक हिरासत में जेल भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version