शराब के साथ दो कारोबारी गिरफ्तार

शराब के साथ दो कारोबारी गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | February 11, 2025 9:20 PM

बांका. उत्पाद विभाग की टीम ने थाना क्षेत्र के भदरार व डोमाखांड़ गांव से शराब के साथ दो कारोबारी गिरफ्तार किया. इस संबंध में उत्पाद अधीक्षक रवींद्र कुमार ने बताया कि सूचना पर भदरार गांव से केदार तांती को एक पेटी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. जबकि डोमाखांड़ गांव से दिनेश मोहली को 6 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. जिसे आगे की कार्रवाई के लिए न्यायालय में प्रस्तुत किया गया. बिजली चोरी मामले में आधा दर्जन पर प्राथमिकी दर्ज बांका. विद्युत विभाग के अधिकारी ने थाना क्षेत्र के लसकरी गांव में छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान बिजली चोरी करते आधा दर्जन लोगों को पकड़ा. जिसके बाद विभाग के कनीय अभियंता अभय रंजन ने सदर थाना में लिखित आवेदन देकर आधा दर्जन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराया है. जिसमें उक्त गांव निवासी अमित कुमार, अजय यादव, मुकेश यादव, अनिल मंडल, मनोहर मंडल, रामप्रवेश मंडल का नाम शामिल है. उक्त सभी लोगों पर बकाया राशि के अलावे जुर्माना भी लगाया है. वहीं प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version