करंट लगने से दो मवेशी की मौत, पोल से जमीन पर आ रहा था करंट

घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीणों ने ट्रांसफार्मर से लाइन काटा इसके बाद जमीन पर विद्युत प्रवाह बंद हुआ

By Prabhat Khabar News Desk | September 26, 2024 7:09 PM
an image

बेलहर. थाना क्षेत्र अंतर्गत बदला गांव के दक्षिणी टोला में पोल से जमीन पर विद्युत करंट प्रवाहित हो जाने से पास के ही गोहाल में बांधे दो मवेशी की मौत हो गयी. जमीन पर विद्युत प्रवाह हो जाने के कारण एक महिला रंजू देवी भी जोरदार झटका खाकर गिर गयी. इसके बाद किसी तरह वहां से भाग कर अपनी जान बचायी. घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीणों ने ट्रांसफार्मर से लाइन काटा इसके बाद जमीन पर विद्युत प्रवाह बंद हुआ. गुरुवार की सुबह करीब 6 बजे देवेंद्र यादव के भाई की पत्नी संजू देवी जब गोहाल में अपनी मवेशी को खाना देने के लिए गयी तो देखा कि एक गाय तथा एक बेल मृत पड़ा है. जब उसे खोलने के लिए गयी तो उसको भी जोरदार झटका लगा. इसके बाद आसपास के अन्य मवेशी को भी खोलकर किसी तरह गोहाल से बाहर किया. मृत दोनों मवेशी देवन यादव का था. दोनों मवेशी की मृत्यु के बाद घटना की सूचना विद्युत विभाग को दिया गया. साथ ही थाना में लिखित आवेदन देकर इसकी सूचना दी गयी है. घटना की सूचना मिलने पर पशु विभाग के एक कर्मी मौके पर पहुंचे और मामले का जांच किया. साथ ही मुखिया अरविंद तुरी ने संबंधित विभाग के अधिकारी को फोनकर पीड़ित किसान को सरकारी मुआवजा दिलाने की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version