देसी लोडेड कट्टा के साथ दो अपराधी हुए गिरफ्तार

देसी लोडेड कट्टा के साथ दो अपराधी हुए गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | April 25, 2024 11:57 PM

जयपुर. जयपुर थाना क्षेत्र में लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस द्वारा चला रहे एरिया डोमिनेशन अभियान के दौरान एक लोडेड देसी कट्टा व एक जिंदा कारतूस के साथ एक मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के अनुसार झारखंड बॉर्डर के समीप जयपुर टू दुमका जिला के सरैयाहाट मार्ग सड़क पर एरिया डोमिनेशन अभियान चलाया जा रहा था. इस दौरान पुलिस टीम को देखते ही मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधी पीछे मोड़कर भागने लगे. थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने पुलिस जवान के सहयोग से पीछा करते हुए दोनों अपराधियों को धर दबोचा. गिरफ्तार आरोपियों में कुलदीप यादव पिता तनकु यादव गांव पेकना व श्रीकांत यादव पिता दासो यादव गांव पतलिखा शामिल हैं. गिरफ्तार दोनों आरोपियों को पुलिस अभिरक्षा में बांका जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version