बंधुआ कुरावा थाना क्षेत्र से दो साइबर अपराधी गिरफ्तार
मोटी रकम निकल जाने के बाद सदमे में पेंशन धारी की पत्नी की मौत हो गई थी
बौंसी. भोपाल पुलिस और बंधुआ कुराबा पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से बंधुआ कुरावा थाना क्षेत्र के दो साइबर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है. जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के अंबातरी गांव निवासी नागो पासवान के पुत्र राजा पासवान और गोपाल पासवान के पुत्र निरंजन पासवान को गिरफ्तार किया गया है. बताया गया है कि सन 2022 में भोपाल के साइबर थाना में एक प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. जिसके अनुसार वहां के एक पेंशन धारी के खाते से 27 लाख रुपए का फ्रॉड कर रुपए की निकासी कर ली गयी थी. इसके लिए उन्हें एक ओटीपी भेजी गयी थी. जिसके बाद रुपए की निकासी हुई थी. इतनी मोटी रकम निकल जाने के बाद सदमे में पेंशन धारी की पत्नी की मौत हो गई थी. बताया जाता है कि साइबर अपराधियों के तार झारखंड और बिहार से जुड़े हुए हैं. मामले में बिहार ,झारखंड के कई साइबर अपराधी के हाथ होने की सूचना पुलिस को गुप्त सूत्रों से मिली है. भोपाल पुलिस का कहना है कि जल्द अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तारी कर ली जायेगी. साइबर थाना भोपाल में कांड संख्या 28 /22 के तहत प्राथमिकी भी दर्ज की गयी है. गिरफ्तार साइबर अपराधियों को भोपाल पुलिस के द्वारा बांका न्यायालय में प्रस्तुत करने के बाद ट्रांजिट रिमांड पर अपने साथ ले गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है