कटोरिया. कटोरिया थाना क्षेत्र की भोरसार-भेलवा पंचायत अंतर्गत तसरिया गांव में पौधा चरने से रोककर बकरी को भगाना दो महिलाओं को महंगा पड़ गया. गुस्साए ससुर व सास सहित अन्य ने मिलकर दोनों महिलाओं को बेरहमी से मारपीट कर जख्मी कर दिया. मारपीट में तसरिया गांव निवासी उमेश तांती की पत्नी गुलामी देवी (30वर्ष) व उसकी एक गोतनी जख्मी हुई है. दोनों जख्मी महिलाओं का रेफरल अस्पताल में उपचार हुआ. जख्मी गुलामी देवी ने अपने ससुर सिंघो तांती, सास तुलसी देवी, गोतनी देवकी देवी के विरुद्ध थाना में लिखित आवेदन दिया है. जख्मी गुलामी देवी ने बताया कि सीम सब्जी की लत्ती को बकरी द्वारा चरा जा रहा था. जब उसने बकरी को भगा दिया, तो सास व ससुर ने लाठी-डंडे से मारपीट कर व पीढा से प्रहार कर सिर फोड़ दिया. बचाने पहुंची गोतनी के साथ भी मारपीट की. जख्मी गुलामी देवी ने बताया कि उसका पति उमेश तांती मजदूरी करने कोलकाता गया हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है