सिहुड़ी में दो दिवसीय दंगल प्रतियोगिता शुरू

काली पूजा के अवसर पर सिहुडी मां काली पूजा युवक समिति द्वारा आयोजित दो दिवसीय दंगल प्रतियोगिता का शुक्रवार को शुभारंभ किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 2, 2024 12:01 AM

अमरपुर. काली पूजा के अवसर पर सिहुडी मां काली पूजा युवक समिति द्वारा आयोजित दो दिवसीय दंगल प्रतियोगिता का शुक्रवार को शुभारंभ किया गया. दंगल प्रतियोगिता में धौरैया, भागलपुर, रजौन चिलकावर, असौता, कौशलपुर, बांका, शाहकुंड, गोरगम्मा सहित अन्य जगहों के पहलवानों ने भाग लिया. जिसमें बच्चा पहलवान, दिलखुश पहलवान, कुंदन पहलवान, अमन पहलवान, मुस्ताक पहलवान, शिवम पहलवान, गणपति पहलवान, किशन पहलवान, सरफराज पहलवान, मेहरा पहलवान सहित अन्य पहलवानों ने भाग लिया. जिसमें पहलवानों ने एक-दूसरे से दर्जनों दाव पेंच से एक दूसरे को पटखनी दिया जबकि दंगल प्रतियोगिता को लेकर सिहुडी, धन्नीचक कौशलपुर, महादेवपुर, कापरीचक, ननायचक, गोरगम्मा सहित आसपास के दर्जन भर गांवों से लोग देखने पहुंचे. भारी भीड़ को देखते हुए पूजा समिति के सदस्य को नियंत्रित करने के लिए काफी मशक्कत करना पड़ा. ग्रामीणों बताया कि काली पूजा के अवसर पर दंगल प्रतियोगिता का आयोजन पिछले आठ दशक से किया जा रहा है. शनिवार को दंगल प्रतियोगिता का समापन किया जायेगा. प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागी को पूजा समिति द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा. साथ ही शनिवार को ही प्रतिमा का विसर्जन भी किया जायेगा. इस अवसर पर पर पूजा समिति के अध्यक्ष अशोक मिश्र, मेढ़पति शशिशेखर त्रिवेदी सुबोध दूबे, उपेंद्र यादव सहित अन्य पूजा समिति के सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version