12.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गणित विषय पर आयोजित दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार संपन्न्

पीबीएस कॉलेज में गणित विषय पर हुआअंतर्राष्ट्रीय सेमिनार

का. पीबीएस कॉलेज में गणित विषय पर आयोजित दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार का समापन रविवार को हो गया. मगध विश्वविद्यालय गया के गणिव विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. मनोरंजन कुमार सिंह ने फिजिफिकेशन ऑफ सम अलजेब्रिक नोटेशन विषय पर व्याख्यान दिया. पूर्व में परिभाषित अलजेब्राइक चीजों को नये स्वरूप फज्जी में कैसे हम बदल सकते हैं, इसके बारे में विस्तार से बताया. डीन ऑफ साइंस सिद्धू कानू मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका के विभागाध्यक्ष प्रो. देवनारायण गिराई ने पोटेंशियल कॉन्ट्रिब्यूशन ऑफ़ मैथेमेटिक्स इन अदर डिसिप्लिन विषय के संबंध में एक बेहतर उदाहरण दिया और कहा, जब किसी आलू को कीड़ा खा लेता है, कैविटी बना देता है अंदर में भी और बाहर में भी तो खाये हुए भाग का वजन प्रतिशत दर में घटाव का वर्णन गणित के द्वारा सुंदर ढंग से होता है. टीएमबीयू रिसर्च स्कॉलर स्टैटिस्टिक एंड कंप्यूटर एप्लीकेशन विभाग के प्रतिभागी सुप्रिया राज ने आइओटी बेस्ट क्लाउड फॉर वेस्ट मैनेजमेंट का स्मार्ट सिटी भागलपुर के बारे में विस्तार से चर्चा की. वहीं टीएमबीयू रिसर्च स्कॉलर जंतु विज्ञान विभाग के प्रफुल्ल कुमार ने थैराप्यूटिक पोटेंशियल ऑफ मोमोर्डिया चरण सिया इन मैनेजिंग डायबिटीज डिस्लिपीं दरमियां पर करेला पर डायबिटीज का असर विस्तार से चर्चा किया. साथ ही डायबिटीज से छुटकारा पाने के उपाय भी बताये. एसएस बालिका उच्च विद्यालय की छात्रा निधि घोष एवं पूजा कुमारी ने मैथेमेटिक्स मॉडलिंग पर अपनी बातें रखीं एवं ज्योमैट्रिकल प्रोजेक्ट प्रस्तुत किया. एसपी कॉलेज दुमका के अमित कुमार मधुकर, रिसर्च स्कॉलर डॉ महेंद्र कुमार शाह, रोशन कुमार, डॉ सुरेश बिंद, प्रो. राजेंद्र कुमार, सुभाजित सिकदर, प्रिंसिपल गणेश चौधरी, डॉ वेदानंद शर्मा, प्रो विजेंदर कुमार, डॉ रामानंद रमन व सत्यम शरण आदि ने भी अपना व्याख्यान दिये. समापन सत्र की अध्यक्षता प्रो मनोरंजन कुमार सिंह एवं संचालन में प्रियंका मधु ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें