बिहार: बांका में बारात से लौट रहा डीजे वाहन नहर में गिरा, दो नाबालिग की मौके पर मौत, पुलिस पर लगे आरोप..

बिहार के बांका में एक डीजे वाहन अनियंत्रित होकर नहर में पलट गया. दो बच्चों की मौत हो गयी.

By ThakurShaktilochan Sandilya | April 21, 2024 11:55 AM
an image

बांका में एक डीजे वाहन अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरा. इस हादसे में वाहन में सवार दो नाबालिग बच्चे की मौत हो गयी. घटना जिला के नगर थाना क्षेत्र के शंकरपुर के पास ढाका मोड़-बांका मुख्य सड़क मार्ग पर की है. जहां रविवार की अहले सुबह शादी समारोह में डीजे बजा कर घर लौट रहे डीजे वाहन के चालक ने वाहन पर से अपना नियंत्रण खो दिया और ये दर्दनाक हादसा हो गया.

हादसे में दो नाबालिग की मौत

मिली जानकारी के अनुसार, डीजे वाहन का चालक तेज रफ्तार से वाहन लेकर जा रहा था. इसी क्रम में वाहन अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरा. जिससे उस वाहन पर सवार दो नाबालिग की मौत घटना स्थल पर ही हो गई. मृतक की पहचान बाराहाट थाना क्षेत्र के चपरा कोलहत्था निवासी उमेश पासवान के 14 वर्षीय पुत्र ओम कुमार तथा पवन हरिजन के पुत्र 16 वर्षीय दीपक हरिजन के रूप में हुई है. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही बांका नगर थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बांका भेज दिया है.

बारात से लौट रहा था वाहन, चालक पर नशे में होने के आरोप

बताया जा रहा है कि रजौन बाजार के किफायतपुर मोहल्ला निवासी मुकेश पासवान के घर से शनिवार रात्रि डीजे वाहन बारात को लेकर बांका के करहरिया मुहल्ला गया था. करहरिया मुहल्ले में बारात लगाने के बाद डीजे वाहन चालक किफयतपुर निवासी राजेश पासवान वाहन को लेकर लौट रहा था. मिल रही जानकारी के अनुसार, नशे में होने के कारण चालक तेज रफ्तार वाहन से नियंत्रण खो बैठा. जिसके बाद डीजे वाहन सीधे नहर में जा गिरा. नहर में गिरने के पूर्व चालक राजेश पासवान वाहन से कूद कर फरार हो गया. जबकि नहर में वाहन पलटने से वाहन पर सवार डीजे के दो नाबालिग कर्मी की दबकर मौके पर ही मौत हो गई.

ALSO READ: पूर्णिया में कैंप करेंगे तेजस्वी यादव, पप्पू यादव पर साधा निशाना, बोले- अब तो राहुल गांधी ने भी अपील कर दी..

पुलिस पर पीछा करने का लगाया आरोप

किफायतपुर निवासी डीजे वाहन चालक राजेश पासवान ने आरोप लगाया है की डीजे वाहन को लेकर लौटने के क्रम में बांका पुलिस ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया. इसी से बचने में वाहन अनियंत्रित होकर सीधे नहर में जा गिरा. वहीं किफयतपुर के निवासियों का कहना है की वाहन चालक ने रजौन व बांका में शराब पी लिया था. नशे में होने के कारण चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया. जिसके कारण इतनी बड़ी घटना घटी.

Exit mobile version