अलग-अलग घटनाओं में कार के धक्के दो बाइक चालक जख्मी, रेफर

अलग-अलग घटनाओं में कार के धक्के दो बाइक चालक जख्मी, रेफर

By Prabhat Khabar News Desk | December 16, 2024 7:32 PM

अमरपुर. अमरपुर-बांका मुख्य मार्ग पर अलग-अलग जगहों पर कार के धक्के से दो बाइक चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. पहली घटना परसबन्नी पुल के पास हुई. रविवार की रात कैथाटीकर के रितेश कुमार मकदुमा में मेडिकल दुकान बंद कर बाइक से घर आ रहा था. तभी परसबन्नी पुल के समीप कार ने बाइक में धक्का मार दिया. लोगों ने रेफरल अस्पताल लाया. जहां चिकित्सक ने जख्मी का प्राथमिक उपचार कर बेहतर उपचार के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया. दूसरी घटना कुंडा पुल के पास हुई. खैरा गांव निवासी गौरव कुमार जख्मी हो गये. सोमवार सुबह गौरव बाइक से भागलपुर जा रहा था. तभी कुंडा पुल के पास कार ने बाइक में धक्का मार दिया. घटना के बाद मौके पर से कार चालक अपनी वाहन लेकर फरार होने में कामयाब हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी को उपचार के लिए रेफरल अस्पताल अमरपुर लाया गया. जहां डॉ दिवाकर सिंह ने जख्मी का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version