अमरपुर. अमरपुर-बांका मुख्य पथ पर खेमीचक गांव के बीडी एकेडमी स्कूल के पास बाइक के धक्के से साइकिल सवार वृद्ध समेत दो लोग जख्मी हो गये. शहर के महमदपुर वार्ड नंबर 14 निवासी वृद्ध इंगलिश मोड़ से तीन बोरा चावल की खरीदारी कर वापस घर लौट रहे थे. तभी बीडी एकेडमी के पास बाइक चालक विश्वम्भरचक के आशीष पंडित ने साइकिल में धक्का मार दिया. बाइक चालक भी जख्मी हो गया. बाइक चालक ने मानवता का परिचय देते हुए जख्मी वृद्ध को बाइक से रेफरल अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में आधे घंटे तक दोनों दर्द से कराहते रहे. लेकिन कोई स्वास्थ्यकर्मी इलाज नहीं किया. एएनएम ने भी अपना पल्ला झाड़ लिया. यह देख अस्पताल में मौजूद लोगों ने अस्पताल की व्यवस्था के खिलाफ आक्रोश जताया. अंत में जब जख्मी बाइक चालक स्वयं से ही वृद्ध के शरीर पर लगे खून को साफ करने लगा. तभी आयुष चिकित्सक डॉ ज्योति भारती ने दोनों जख्मी का प्राथमिक उपचार किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है