दो मैच बहगा और एक मैच मनियारपुर की टीम ने जीती

दो मैच बहगा और एक मैच मनियारपुर की टीम ने जीती

By Prabhat Khabar News Desk | December 18, 2024 8:01 PM

क्रिकेट चैंपियनशिप में नॉकआउट के तहत खेले गये तीन प्री लीग मैच बौंसी. सीएनडी खेल मैदान पर चल रहे बौंसी क्रिकेट चैंपियनशिप 2024 के चौथे दिन बुधवार को नॉकआउट के तहत तीन प्री लीग मैच खेले गये. पहला मैच आजाद क्रिकेट क्लब और बहगा क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया. टॉस जीतकर बहगा ने बल्लेबाजी कर 12 ओवर में 7 विकेट खोकर 116 रन बनाये. जवाबी में आजाद टीम 12 ओवर में 7 विकेट खोकर 84 रन बना पाई. मैन ऑफ द मैच बहगा के बुनु रहे. . दूसरा मैच बभनगामा और बहगा के बीच खेला गया. बहगा ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 138 रन बनाये. बभनगामा की टीम ने 12 ओवर में 9 विकेट खोकर 113 रन पर ही सिमट गयी. 24 रन से बहगा की टीम ने मैच जीत लिया. मैन ऑफ द मैच नंदन रहे. तीसरा मैच मनियारपुर बनाम बरमसिया के बीच खेला गया. बरमसिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 91 रन बनाये. जबकि जवाबी पारी में 11वें ओवर में पांच विकेट खोकर मनियारपुर की टीम ने लक्ष्य को हासिल कर जीत अपने नाम कर ली. मैन ऑफ द मैच मनियारपुर टीम के संदीप रहे. अंपायर की भूमिका में कुंदन और युवराज रहे. जबकि स्कोरिंग का काम सुब्रत दत्ता ने किया. इस मौके पर खेल संघ के अधिकारी के साथ-साथ दर्शकों की भारी भीड़ मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version