गिरफ्तार अभियुक्तों में पचरुख्खी गांव के रुदल यादव व सरगुन यादव हैं
धोरैया.
धनकुंड थाना क्षेत्र के पचरुख्खी नहर पुल के नीचे पचरुख्खी गांव निवासी बबलू सिंह की लाठी डंडे से मारपीट कर हत्या के मामले में नामजद दो अभियुक्त को धनकुंड पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. दोनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में बांका जेल भेज दिया गया है. गिरफ्तार अभियुक्तों में पचरुख्खी गांव के रुदल यादव व सरगुन यादव हैं. धनकुंड थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में मृतक की पत्नी अनीता देवी के बयान पर धनकुंड थाना में चार लोगों के विरुद्ध हत्या करने की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. इसमें गुरुद्वार गांव निवासी सुभाष सिंह, पचरुख्खी गांव निवासी सरगुन यादव व रुदल यादव तथा सरगुन यादव के बेटा का दामाद अरविंद यादव को आरोपित बनाया गया है. कहा है कि आरोपितों ने लाठी डंडे से पीट-पीटकर उसके पति की हत्या कर दी. इसमें कुछ अज्ञात लोगों को भी नामजद किया गया है. आवेदन में बताया गया है कि उसका मृतक पति पचरुख्खी गांव निवासी वरुण सिंह के आम के बगीचा की देखरेख करता था. दो दिन पूर्व गुरुद्वार गांव निवासी सुभाष सिंह के साथ आम चुनने को लेकर मेरे पति से विवाद हुआ था. पचरुख्खी गांव के सरगुन यादव के बेटा का दामाद अरविंद यादव जो पचरुख्खी में ही रहता है, उससे जमीन प्लाटिंग को लेकर मेरे पति के साथ विवाद था. बता दें कि 25 जून की सुबह धनकुंड पुलिस ने नहर में कीचड़ में पड़े हुए बबलू सिंह का शव बरामद किया था. पाया गया कि मृतक के चेहरे एवं सिर पर कई बार लाठी एवं डंडे से मारकर हत्या कर दी गयी है. धनकुंड थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपितों रुदल यादव व सरगुन यादव को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. वहीं शेष आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापामारी अभियान चलाया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है