बांका: जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. सोमवार को भी दो कोरोना मरीज मिले हैं. सदर अस्पताल प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार दोनों संक्रमित व्यक्ति सदर प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग गांव के निवासी है. इसमें एक की उम्र 39 व दूसरे की उम्र 26 वर्ष है. 28 जून को दोनों का कोरोना सैंपल लेकर जांच में भेजा गया था. जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी. इसके बाद दोनों को आइसोलेशन सेंटर लकड़ीकोला में भर्ती कराया गया.
अब तक जिले में कुल 231 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाये गये है. इसमें से 197 संक्रमित व्यक्ति कोरोना को मात देकर अपने घर चले गये हैं. वहीं 34 व्यक्ति अभी भी संक्रमित हैं. इनका उपचार आइसोलेशन सेंटर इंजीनियरिंग कॉलेज लकड़ीकोला में चल रहा है.
जिले के अलग-अलग प्रखंड क्षेत्र से 185 लोगों का लिया सैंपल: बांका. जिला स्वास्थ्य प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार जिले के अलग-अलग प्रखंड क्षेत्र के कुल 185 लोगों का सैंपल लिया गया. इनमें शंभुगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से 65, धोरैया पीएचसी से 70 व बांका सदर अस्पताल में ट्रूनेट्ट से 50 लोगों का सैंपल लिया गया. इसमें बेलहर प्रखंड क्षेत्र के 25 व बांका प्रखंड क्षेत्र के 25 लोग शामिल हैं. इन सभी लोगों की रिपोर्ट आने के बाद कोरोना संक्रमण के बारे में पता चल पायेगा.