अपराध की योजना बना रहे चार में से दो अपराधियों को किया गिरफ्तार, दो फरार

चार में से दो अपराधियों को किया गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | August 31, 2024 11:21 PM

गिरफ्तार अपराधी के पास से दो पिस्टल, आधा दर्जन जिंदा कारतूस व दो बाइक बरामद फोटो 31 बांका 01- थानाध्यक्ष के साथ अभियुक्त व बरामद हथियार. प्रतिनिधि, बाराहाट बाराहाट थाना क्षेत्र के बिरनीगढ़िया नहर के समीप अपराध की योजना बना रहे चार अपराधियों को पुलिस ने गुप्त सूचना पर घेराबंदी की. थानाध्यक्ष दीपक पासवान व पुलिस पदाधिकारी राजू ठाकुर के नेतृत्व में जब पुलिस घेराबंदी कर रहे थे, इसी दौरान अपराधियों के पुलिस के आने की भनक लग गयी. जिसके बाद चार में से दो अपराधी घटना स्थल पर से पुलिस पर हवाई फायरिंग करते हुए भागने में सफल रहा. जबकि पुलिस ने खदेड़कर हथियार के साथ दो अपराधियों को धर दबोचा. इनके पास से दो पिस्टल व आधा दर्जन जिंदा कारतूस व एक फोल्ड करने वाला स्टील का छड़ एवं घटना स्थल पर से दो बाइक बरामद हुआ. थानाध्यक्ष ने बताया है कि सभी अपराधी किसी बड़ी अपराध की घटना को अंजाम देने के लिए एकत्रित हुए थे. जिसमें हथियार के साथ धान के खेत में भाग रहे थाना क्षेत्र के लौढ़िया गांव निवासी आशीष कुमार मिश्रा, पिता हरीकिशोर मिश्रा एवं जानूकित्ता नगरी गांव के रतन मांझी, पिता कैलाश मांझी को गिरफ्तार किया गया है. वहीं पुलिस पर हवाई फायरिंग करते हुए लौढ़िया गांव के कुमोद साह, पिता खड़ानंद साह एवं रामकोल गांव के आकाश यादव उर्फ छोटू यादव, पिता मिस्टर यादव मौके पर से फरार हो गये. दोनों फरार अपराधी पंजवारा की तरफ भाग निकले. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. पुलिस दोनों गिरफ्तार अपराधियों के आपराधिक इतिहास को खंगाल रही है. पुलिस की पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ कि आशीष कुमार मिश्रा एक मामले में पिछले दिनों जेल की हवा खा चुका है. वहीं आकाश यादव के ऊपर लूटपाट मारपीट के कई मामले दर्ज हैं. दो अन्य फरार अपराधियों का भी आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है. कहते हैं थानाध्यक्ष थानाध्यक्ष दीपक पासवान ने बताया कि शनिवार के सुबह उन्हें गुप्त सूचना मिली कि क्षेत्र में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए कुछ अपराधियों का बिरनीबढ़िया गांव के समीप जमावड़ा लगा हुआ है. जिसके बाद वहां पर पुलिस की कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. जबकि दो अपराधी भागने में सफल रहे. फरार अपराधी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version