हाइवा के धक्के से डाक कांवड़ ले जा रहे दो लोग घायल
उत्तर वाहिनी गंगा से जल भरकर पैदल किरणपुर, चिरैया, अमरपुर होते हुए बांका प्रखंड अंतर्गत कन्हैया स्थान दुधारी जलार्पण करने जा रहे थे
अमरपुर. अमरपुर -शाहकुंड मुख्य पथ पर चिरैया गांव के समीप हाइवा के धक्के से डाक कांवड़ लेकर जलार्पण करने जा रहे दो लोग जख्मी हो गये. जानकारी के अनुसार श्रीकृष्णा जन्माष्टमी के अवसर पर क्षेत्र के विभिन्न गांवों से हजारों की संख्या में श्रद्धालुगण सुलतानगंज के उत्तर वाहिनी गंगा से जल भरकर पैदल किरणपुर, चिरैया, अमरपुर होते हुए बांका प्रखंड अंतर्गत कन्हैया स्थान दुधारी जलार्पण करने जा रहे थे. इसी दौरान चिरैया बाजार के समीप अमरपुर की ओर आ रही हाइवा ने अनियंत्रित होकर दो डाक बम कांवरिया को धक्का मार दिया. सहयोगी कांवरियों ने खदेड़कर हाइवा को रोका और चालक को पकड़ लिया. जिसके बाद चालक व हाइवा को पुलिस के हवाले कर दिया. स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी कांवरिया सोलीवरन गांव के गिरिधारी यादव व शिवन कुमार को उपचार के लिए रेफरल अस्पताल अमरपुर लाया गया. जहां डॉ पंकज कुमार के द्वारा दोनों जख्मी का प्राथमिक उपचार किया गया. वहीं गंभीर रुप से जख्मी गिरिधारी यादव को बेहतर उपचार के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया. जख्मी शिवन कुमार ने बताया कि वह रविवार को अपने चचेरे भाई गिरिधारी यादव के साथ सुलतानगंज ते उत्तर वाहिनी गंगा से जल भरकर पैदल अमरपुर होते हुये कन्हैया स्थान दुधारी जलार्पण के लिए जा रहे थे. तभी घटना स्थल के समीप पीछे से हाइवा ने दोनों को धक्का मार दिया. मामले को लेकर जख्मी ने थाना में लिखित आवेदन दिया है. थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा ने बताय है कि पुलिस मामले की अनुसंधान कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है