अज्ञात कार के धक्के से दो लोगों की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

धोरैया-पंजवारा मुख्य मार्ग पर अनिता पब्लिक स्कूल अहीरो के समीप रविवार की सुबह एक अज्ञात कार के धक्के से दो लोगों की मौत हो गयी

By Prabhat Khabar News Desk | July 14, 2024 7:28 PM

मृतक दिव्यांग साइकिल से जा रहा था बिचड़ा देखने, जबकि मृतक किशोर सड़क किनारे तोड़ रहा था दातुन

फोटो 14 बांका 01-आक्रोशित लोगों को समझाते एसडीपीओ व अन्य, 02-सड़क जाम करते परिजन व ग्रामीण, 03-शव के पास रोते-बिलखते परिजन

धोरैया. धोरैया-पंजवारा मुख्य मार्ग पर अनिता पब्लिक स्कूल अहीरो के समीप रविवार की सुबह एक अज्ञात कार के धक्के से दो लोगों की मौत हो गयी. मृतक अहिरो महादलित टोला निवासी दिव्यांग कैलाश दास (55) तथा सुनील दास का 17 वर्षीय पुत्र सन्नी कुमार बताया जा रहा है. घटना के बाद चालक मौके पर अपनी वाहन लेकर भागने में सफल रहा. घटना के बाद आक्रोशित परिजनों व स्थानीय ग्रामीणों ने बांस व बल्ला लगाकर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. जानकारी के अनुसार दिव्यांग कैलाश अपने खेत का बिचड़ा देखने साइकिल से जा रहा था. सड़क किनारे साइकिल लगाकर जैसे ही कैलाश रूका तभी पंजवारा की ओर से तेज रफ्तार से आ रहे कार ने उसे जोरदार धक्का मार दिया. जिससे कैलाश दूर फेंका कर जा गिरा. घटना को अंजाम देकर तेजी से भाग रहे चालक ने महज 50 मीटर की दूरी पर खड़े़ किशोर सन्नी को भी कूचल दिया और तीव्र गति से भाग निकला. सन्नी सड़क किनारे बबूल का दातुन तोड़ रहा था, जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. हालांकि जख्मी सन्नी को परिजन धोरैया अस्पताल ले गये. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.

आक्रोशित परिजनों ने 7 घंटे तक किया सड़क जाम

घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने सुबह सात बजे से सड़क जाम कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर बीडीओ राजेश कुमार, सीओ श्रीनिवास सिंह, धोरैया थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अशोक कुमार, एसआई छोटू कुमार, सुमन कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा मामले की तहकीकात करते हुए आक्रोशित परिजनों को समझाने बुझाने का काफी प्रयास किया. लेकिन परिजन नहीं माने. सूचना मिलने पर बाद में बांका एसडीपीओ विपिन बिहारी भी घटनास्थल पर पहुंचे. लेकिन परिजन घटनास्थल पर डीएम को बुलाने की मांग पर अड़े रहे. परिजनों ने सरकारी मुआवजा व नौकरी दिये जाने की भी मांग की. आक्रोशित परिजनों को समझाने में प्रशासनिक पदाधिकारी का पसीना छूट गया. बाद में भाकपा नेता मुनीलाल पासवान, कांग्रेस नेता गिरीश पासवान सहित अन्य घटना पर पहुंचे तथा आक्रोशित लोगों को समझाया. प्रशासनिक पदाधिकारी के काफी समझाने पर परिजन माने तथा करीब 2 बजे दोपहर जाम को हटाया गया. करीब 7 घंटे जाम के कारण इस मार्ग पर आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.

सन्नी अपने माता-पिता का था इकलौता पुत्र

घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. बताया जाता है कि मृतक दिव्यांग कैलाश को चार लड़की तथा एक पुत्र है. उसकी पत्नी ललिता देवी आशा कार्यकर्ता है. वहीं मृतक सन्नी पढ़ने में काफी होनहार था. वह नेतरहाट आवासीय विद्यालय का छात्र था. इस बार उसे नीट की परीक्षा में 587 नंबर आये थे. मृतक सन्नी अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था, जबकि उसकी तीन बहने हैं. घटना के बाद से मृतक के परिजनों में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.कहते हैं सीओ

सीओ श्रीनिवास सिंह ने बताया कि परिजनों को पीड़ित परिवार को आवश्यक सहायता राशि मुहैया कराई जायेगी. कबीर अंत्येष्टि तथा पारिवारिक योजना का लाभ दिया गया है.कहते हैं थानाध्यक्ष

धोरैया थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने बताया कि दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया गया है. परिजनों के बयान पर मामले की प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version