धोरैया. गुप्त सूचना पर धोरैया थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने पुलिस बलों के सहयोग से थाना क्षेत्र के विशंभरकित्ता टोला लहोरिया के पास से करीब 400 लीटर देसी महुआ शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. वहीं पुलिस ने दो बाइक को भी जब्त किया है. जानकारी देते हुए धोरैया थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा यह कार्रवाई की गयी. झारखंड से महुआ शराब बोरे में भरकर दो अलग-अलग बाइक से दोनों तस्कर ला रहे थे. पुलिस को देख दोनों तस्कर बाइक छोड़कर बहियार की ओर भागने लगे, जिसे पुलिस बलों ने खदेड़कर पकड़ लिया. पकड़ाया गया कारोबारी बाराहाट थाना क्षेत्र के धनुकाटांड़ गांव निवासी ऋषिदेव राय तथा सूरज कुमार है. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस संदर्भ में थाना में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. दोनों कारोबारी को न्यायिक हिरासत में बांका जेल भेजा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है