702 लीटर विदेशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

- उत्पाद विभाग की छापेमारी में चुलाई शराब और शराबी की भी हुई गिरफ्तारी

By Prabhat Khabar News Desk | April 14, 2024 12:03 AM

– उत्पाद विभाग की छापेमारी में चुलाई शराब और शराबी की भी हुई गिरफ्तारी प्रतिनिधि, बांकाः मद्यनिषेध उत्पाद विभाग छापेमानी व वाहन जांच में शराब माफिया और शराबियों के विरुद्ध शनिवार को बडी कार्रवाई की है. बौंसी थाना अंतर्गत भलजोर चेक पोस्ट के पास टाटा पिकअप जेएच 04एए-7534 से अवैध विदेशी शराब का कुल 78 पेटी जब्त किया गया. इसमें 948 बोतल में कुल 702 लीटर शराब पाया गया. पिकअप जब्त करते हुए वैशाली जिला के थाना बिदुपुर निवासी अजय कुमार व गंगाब्रिज थाना के साव तेरहसिया गांव निवासी सुधीर राय को तस्करी के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया गया. अलग-अलग स्थानों देसी शराब भी जब्त. अमरपुर थाना अंतर्गगत पैराधा मोड़ के पास वाहन जांच के क्रम में पिरौटा की तरफ से आ रही एक मोटरसाईकिल बीआर 51ई- 7120 पर 25 लीटर चुलाई शराब के साथ एक व्यक्ति ब्रजेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. ब्रजेश इसी थाना के कटहरा गांव निवासी है. रजौन थाना अंतर्गगत सांझा के पास एक व्यक्ति रजौन थाना के संझा निवासी विकाश यादव को 15 लीटर चुलाई शराब के साथ पकड़ लिया गया. जबकि, धोरैया थाना अंतर्गत धोरैया चेक पोस्ट के पास भागलपुर के घोघा थाना अंतर्गत कोदवार गांव के ललन कुमार को दोबारा शराब सेवन करने के आरोप में रिपीट ऑफेन्डर के रूप में उत्पाद थाना बांका में अभियोग दर्ज किया गया है. इसके अतिरिक्त 5 व्यक्ति को शराब सेवन में गिरफ्तार किया गया है.

Next Article

Exit mobile version