शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
बांका/रजौन. रजौन पुलिस ने विशेष छापेमारी अभियान चलाकर पुनसिया-इंग्लिश मोड़ मार्ग स्थित अजीत नगर पहाड़ के समीप से दो व्यक्ति को 7 लीटर देशी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया है. तलाशी के क्रम में चिलकावर निवासी मनीष कुमार के पास से 4 लीटर एवं सिकानपुर ग्राम निवासी विशन कुमार यादव के पास से 3 लीटर देशी महुआ शराब पाया गया. इस विशेष छापेमारी अभियान के क्रम में सहायक अवर निरीक्षक जितेंद्र कुमार एवं सशस्त्र बल शामिल थे. थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बताया गिरफ्तार दोनों तस्कर को बांका भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है