23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तालाब में नहाने के दौरान दो किशोर की डूबने से हुई मौत, दोनों भाइयों की मौत पर गांव में पसरा मातम

दोनों बच्चे आपस में ममेरा व फुफेरा भाई है.

फोटो-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मौजूद दोनों बालक का शव, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मौजूद ग्रामीण व परिजन

प्रतिनिधि, रजौन. थाना क्षेत्र के एक ही परिवार के दो बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गयी है. घटना रविवार की है. दोनों किशोर की तेरहमाइल चकमुनिया गांव निवासी मोहम्मद इम्तियाज व बीवी सजबून के 12 वर्षीय पुत्र दिलबर तथा मोहम्मद एजाज व बीवी लाडो के 12 वर्षीय पुत्र मोहम्मद आर्यन है. दोनों मृतक किशोर आपस में ममेरा व फुफेरा भाई है. दोनों के पिता दिल्ली में रहकर मजदूरी का काम करते हैं. जानकारी के अनुसार दोनों किशोर गांव के बाहर बहियार स्थित तालाब में करीब दर्जनों बच्चे के साथ नहाने के लिए गया था. इस दौरान गहराई में जाने से दोनों डूब गये. दोनों किशोरों के डूबने से मौत की खबर के बाद गांव में मातम छा गया. वहीं परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है. मामला रजौन थाना क्षेत्र के तेरहमाइल चकमुनिया गांव की है. जहां दोनों किशोर गांव के बहियार स्थित मो. मिताइल के तालाब में स्नान करने गया था. स्नान करने के दौरान दोनों किशोर गहराई में चले गये और दोनों डूब गये. दोनों के डूब जाने पर गांव के अन्य बच्चों ने शोर मचाते हुए ग्रामीण व परिजनों को सूचना दी. बच्चों से सूचना मिलते ही परिजन व ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े. वहां पहुंचकर ग्रामीणों ने तालाब में दोनों को खोजना शुरू किया. काफी मशक्कत के बाद दोनों किशोर के शव को तालाब से बाहर निकाला गया. बाहर निकलते ही परिजन व ग्रामीण दोनों किशोर को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रजौन पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने दोनों किशोर को देखते ही मृत घोषित कर दिया.

सीओ ने दिया जांच का आदेश, मिलेगा मुआवजा

इस घटना की सूचना पर रजौन थाना के एसआई रवि कुमार पुलिस बल के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रजौन पहुंचे. उन्होंने परिजनों से पूछताछ के बाद पंचनामा तैयार कर दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल बांका भेज दिया. वहीं अंचल अधिकारी कुमारी सुषमा ने बताया कि राजस्व कर्मचारी को जांच के लिए अस्पताल भेजा है. जांच रिपोर्ट एवं पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद सरकार की ओर से मिलने वाली सहायता (मुआवजा) राशि दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें