चांदन से चोरी की गयी ऑटो सहित दो चोर गिरफ्तार, एक स्कूटी भी जब्त

देवघर सुल्तानगंज मुख्य मार्ग तरैया मोड़ के समीप से पुलिस ने रोको टोको अभियान के तहत चंदन से चोरी हुई एक ऑटो को दो चोर के साथ जब्त किया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 4, 2024 6:17 PM

बेलहर. देवघर सुल्तानगंज मुख्य मार्ग तरैया मोड़ के समीप से पुलिस ने रोको टोको अभियान के तहत चंदन से चोरी हुई एक ऑटो को दो चोर के साथ जब्त किया. जबकि एक स्कूटी को भी जब्त किया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद ने बताया कि रोको टोको अभियान के दौरान एक ऑटो व एक स्कूटी को संदिग्ध अवस्था में जाता हुआ देखा गया. जिसके बाद उसे रोक कर पूछताछ की गयी व गाड़ी के नंबर ऑनलाइन जांच कर कागज मांगा गया. जांच के क्रम में पता चला कि उक्त ऑटो चोरी कर ले जा रहा है. इसके बाद ऑटो एवं स्कूटी चला रहे हैं दो व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं चंद्रमंडी थाना क्षेत्र के जामहा गांव निवासी सियाराम यादव ने बेलहर थाना में आवेदन देकर अपने ऑटो की चोरी हो जाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने पुलिस को बताया कि मैं अपना ससुराल चांदन थाना क्षेत्र के भरना गांव अपनी ऑटो लेकर आया था. जहां खाना पीना खाकर रात्रि में देवघर सुल्तानगंज मुख्य मार्ग पर दुकान के समीप लगाकर सोने चला गया. करीब दो बजे रात्रि में नींद खुली तो देखा कि मेरी ऑटो गायब है. सुबह बगल के एक दुकान में जब सीसी टीवी फुटेज देखा तो दो व्यक्ति मेरे ओटो को सुल्तानगंज की तरफ ले जा रहा था. जहां से मैं गाड़ी खरीदी थी वहां से मुझे सूचना मिली कि आपकी चोरी हुई ऑटो बेलहर थाना में पकड़ी गयी है. इसके बाद मैं बेलहर आया और अपनी गाड़ी पहचान करते हुए सीसीटीवी कैमरा में देख दोनों व्यक्ति को बेलहर थाना में पहचान. जिसमें एक खड़कपुर के जयकिशन कुमार यादव पिता नकुल यादव एवं दूसरा रमनका खैरा गांव निवासी रवि कुमार यादव पिता कमलेश्वरी यादव है. जो आपस में साला बहनोई है. वहीं पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version