बौंसी. मंदार महोत्सव 2025 सह बौंसी मेला आरंभ होने में दो सप्ताह का समय शेष रह गया है, परंतु तैयारी बेहतर नहीं दिख रही है. हालांकि कृषि प्रदर्शनी में रंगाई-पुताई का कार्य नगर पंचायत के द्वारा आरंभ कर दिया गया है. रविवार को जल छाजन विभाग के द्वारा प्रदर्शनी में कार्य आरंभ कर दिया गया था. लेकिन अन्य सुविधाएं और कार्य अभी तक नहीं हुए हैं. कृषि विभाग के द्वारा भी हर वर्ष की तरह इस बार भी समेकित कृषि के साथ-साथ मूली, गोभी, चुकंदर की खेती कैसे करें, इसी को दिखाने का कार्य किया जायेगा. विभाग को चाहिए कि इन चीजों में बदलाव कर वैसी खेती के तरीके किसानों को बताएं, जिनसे ज्यादा पैदावार के साथ-साथ अच्छी आमदनी हो. कुल मिलाकर कृषि प्रदर्शनी में कृषि विभाग के द्वारा लगाया गया प्रदर्शन पुराने ढर्रे पर ही चल रहा है. इसमें कुछ भी नयापन नहीं दिख रहा. महोत्सव मंच के पीछे के रास्ते पर बांस लगाने का कार्य आरंभ कर दिया गया है. बताया गया कि इस पूरे गलियारे को पर्दे से ढक दिया जायेगा. मेला मैदान के ठीक सामने बने पर्यटन विभाग के डीलक्स शौचालय की स्थिति भी खराब हो चुकी है. केयरटेकर के द्वारा बताया गया कि यहां पर बिजली की समस्या के साथ-साथ नल में पानी भी नहीं आ रहा. ऐसे में मेला में आने वाले लोगों को भारी परेशानी होगी. मधुसूदन मंदिर से मंदार जाने वाली सड़क की मरम्मती का कार्य आरंभ नहीं हो पाया है. जबकि जिलाधिकारी की बैठक में 20 दिसंबर तक सारे कार्य को पूरे कर लिए जाने की बात बतायी गयी थी. मंदार तराई में मकर संक्रांति के मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं और सफा अनुयायियों की भीड़ उमड़ती है. ऐसे में वहां पर पर्याप्त बिजली की आवश्यकता है. हाई मास्क लाइट के साथ-साथ चारों ओर लगे स्ट्रीट लाइट भी खराब हो चुके हैं. मंदार पर्वत जाने वाली सीढ़ियों की रंगाई-पुताई के साथ-साथ घाट के चारों ओर की सीढ़ियों की रंगाई-पुताई का कार्य भी आरंभ नहीं किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है