टोनापाथर मोड़ पर टोटो पलटने से दो महिला यात्री घायल

टोनापाथर मोड़ पर टोटो पलटने से दो महिला यात्री घायल

By Prabhat Khabar News Desk | January 31, 2025 6:28 PM

कटोरिया. सुईया थाना अंतर्गत कटोरिया-सुईया मुख्य सड़क पर टोनापाथर मोड़ के पास शुक्रवार को टोटो पलटने से दो महिला यात्री बुरी तरह से जख्मी हो गयी. जिसमें सुईया थाना क्षेत्र के छिंड़ा गांव निवासी लतीफ अंसारी की 60 वर्षीय पत्नी रसिया बीबी एवं जमुई जिला के चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के रामपिंडी गांव निवासी नवल राय की 55 वर्षीय पत्नी गुलाबी देवी शामिल है. टोटो चालक व अन्य ग्रामीणों के सहयोग से दोनों घायल महिला यात्रियों को इलाज को लेकर रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा एसडी मंडल, डा अमित महाजन व डा मुकेश कुमार ने जख्मी महिलाओं का प्राथमिक उपचार किया. प्राप्त जानकारी के अनुसार सुईया से कटोरिया आ रही टोटो पर चार यात्री सवार थे. टोनापाथर मोड़ पर सामने से आ रही अनियंत्रित बस की टक्कर से बचने में चालक ने टोटो को अचानक बाएं दिशा में मोड़ लिया, जिससे टोटो असंतुलित होकर सड़क किनारे ही पलट गयी. जख्मी गुलाबी देवी महेशमारा गांव से अपनी बेटी से मुलाकात कर वापस घर लौट रही थी. जबकि जख्मी रसिया बीबी कटोरिया बाजार आ रही थी. इस दुर्घटना में दो महिला यात्री घायल हुई. दुर्घटना की सूचना पर जख्मी महिला यात्रियों के अन्य परिजन भी रेफरल अस्पताल पहुंचे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version