14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बौंसी थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगह से दो महिला गायब, पुलिस कर रही पड़ताल

मामले में महिला के पति राजकुमार मुर्मू के द्वारा थाना में आवेदन देकर बताया गया कि वह धान बेचने बौंसी बाजार आया था.

बौंसी. थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों से गायब हुई महिला को पुलिस के द्वारा ढूंढने का काम किया जा रहा हैं. थाना क्षेत्र के सिकराडीह गांव से 35 वर्षीय आदिवासी महिला सूरजमनी मुर्मू मंगलवार को गायब हो गयी. मामले में महिला के पति राजकुमार मुर्मू के द्वारा थाना में आवेदन देकर बताया गया कि वह धान बेचने बौंसी बाजार आया था. संध्या करीब 6:30 उसकी पत्नी ने फोन कर बताया की चाबी उसके पास है और वह बहियार शौच करने जा रही है, लेकिन महिला वापस नहीं आयी. जिसके बाद पति के द्वारा हर जगह खोज करने के बाद बौंसी थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. बताया जाता है कि इसके बाद से ही महिला का मोबाइल बंद हो गया था. पति और ग्रामीण पूरी रात महिला को ढूंढते रहे. बताया जाता है इस दौरान धान के खेत में खून के कुछ धब्बे और महिला का गमछा मिला. इसके बाद परिजनों को हत्या की आशंका लगने लगी. थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाकर एसआई अनिरुद्ध कुमार और बृजेश कुमार सिंह के साथ गांव पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया. बताया जाता है कि डॉग दामिनी ने महिला के घर से लेकर खेत तक अपने तरीके से पड़ताल की, लेकिन अब तक कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि महिला के मोबाइल का अंतिम लोकेशन बौंसी बाजार के बस स्टैंड में शाम 6:40 का मिला है. पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है. जबकि बौंसी थाना क्षेत्र के ब्रहपुर गांव की 20 वर्षीय महिला डोली कुमारी भी मंगलवार से गायब है. महिला के पति राहुल दास के द्वारा इस मामले में बौंसी थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. आवेदन में बताया गया है कि उसकी पत्नी सीएम कॉलेज परीक्षा देने के लिए निकली जो वापस नहीं आयी. परिजनों के द्वारा हर संभावित जगहों पर खोजबीन की गयी है. लेकिन महिला का कोई सुराग नहीं मिल पाया है. उसके पास मौजूद मोबाइल भी स्विच ऑफ आ रहा है. बताया जाता है कि महिला एक बच्चे की मां है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें