अमरपुर. झारखंड के सिमडेगा थाना पुलिस ने अमरपुर पुलिस के सहयोग से साइबर क्राइम के आरोप में अलग-अलग जगहों से दो युवकों को गिरफ्तार किया है. सिमडेगा थाना के दारोगा मनीष कुमार ने बताया कि अमरपुर थाना क्षेत्र के गलिमपुर गांव निवासी विकास कुमार व भरको गांव के एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. विकास कुमार शहर में चिल्ड्रेन कैफे चलाता है और मोबाइल सीम का डिस्ट्रीब्यूटर है. उसने एक ही नाम से व आधार कार्ड से फर्जी सीम की बिक्री की थी. इससे झारखंड राज्य के विभिन्न जिलों में साइबर क्राइम को अंजाम दिया गया था. पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर दोनों युवकों को गिरफ्तार कियचा और अपने साथ लेकर झारखंड ले गयी. विदित हो कि साइबर क्राइम के आरोप में विकास कुमार को पूर्व में भी बंगाल पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. दोनों युवकों की गिरफ्तारी के बाद शहर में दिनभर चर्चा होती रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है