पुलिस के उपर फायरिंग करते हुये आधा दर्जन अपराधी हुये फरार
अमरपुर. अमरपुर पुलिस ने गुप्त सूचना पर थाना क्षेत्र के पवई महदेवा पोखर के समीप किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे दो अपराधियों को एक देसी कट्टा व तीन जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया. मौके पर से पुलिस ने एक बाइक, चार खोखा व एक मोबाइल को भी जब्त किया है. छापेमारी के दौरान अपराधियों ने पुलिस के उपर फायरिंग करते हुये मौके पर से लगभग आधा दर्जन अपराधी भागने में सफल रहा. पकड़ाये गये अपराधियों में बड़ी जानकीपुर निवासी लालू यादव एवं दूसरा अपराधी कामदेवपुर गांव का अंकित कुमार बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि उक्त पोखर पर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए अपराधियों का जुटान हुआ है. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष के अलावा दारोगा राहुल कुमार व विक्की कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस को देखते ही अपराधियों ने पुलिस के उपर चार राउंड गोली फायर करते हुये मौके पर से भागने लगा. इसी दौरान पुलिस ने खदेड़कर उक्त दोनों अपराधियों को पकड़ लिया. तालाशी के क्रम में पकड़े गये अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा व तीन जिंदा कारतूस बरामद हुआ. पुलिस की पूछताछ में बड़ी जानकीपुर गांव के मिथुन यादव, सुनील यादव, दीनबंधु यादव, पवन यादव, पवई डीह गांव के बमबम पंडित व बरमसिया गांव के ब्रजेश यादव उर्फ पांडु यादव के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया गया है. थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा ने बताया कि पवई महदेवा पोखर पर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए अपराधियों के जुटान होने की गुप्त सूचना मिली. सूचना मिलते ही उक्त पोखर पर छापेमारी किया गया. इस दौरान अपराधियों ने पुलिस के उपर फायरिंग करते हुये भागने लगा. मौके पर पुलिस ने खदेड़कर दो अपराधियों को देसी कट्टा व तीन जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया. घटना स्थल पर से चार खोखा, एक बाइक व मोबाइल जब्त किया गया है. गिरफ्तार दोनों अपराधियों को न्यायिक हिरासत में बांका जेल भेज दिया. शेष अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है