शराब के नशे में हंगामा करते दो युवक धराया

शराब के नशे में हंगामा करते दो युवक धराया

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2025 9:39 PM

बांका. सदर थाना क्षेत्र के पोखरिया चौक के समीप से पुलिस ने शराब के नशे में हंगामा कर रहे दो युवक को गिरफ्तार किया. इस संबंध में सदर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि उक्त चौक के समीप लौगांय निवासी बबलू बेसरा व पोखरिया निवासी देवानंद हांसदा शराब के नशे में हंगामा कर रहा था. जिसे गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई के लिए न्यायालय भेज दिया गया. पाइप फटने से मिस्त्री का हाथ झुलसा बांका. शहर के विजयनगर चौक स्थित एक गैरेज में इंजन का पाइप फट जाने से एक मिस्त्री का हाथ झूलस गया. जानकारी के अनुसार बांका निवासी मिस्त्री मो नाजीर एक गैरेज में कार के इंजन के पाइप को खोल रहा था. इसी दौरान पाइप फट गया और गर्म कूलन से उसका हाथ झूलस गया. जिसके बाद आस-पास के लोगों ने मिस्त्री को उपचार के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सक द्वारा उपचार किया गया. आपसी विवाद में मारपीट, तीन जख्मी बांका. सदर थाना क्षेत्र के डाड़ा गांव में आपसी विवाद को लेकर एक परिवार के तीन सदस्य को मारकर जख्मी कर दिया गया. मामले को लेकर जख्मी ने सदर थाना में आवेदन दिया है. जख्मी कैलाश चौधरी ने बताया कि गांव के मुकेश चौधरी, मनोज चौधरी व राजेश चौधरी तीनों शराब के नशे में गाली-गलौज कर रहा था. जिसका विरोध किये तो तीनों ने मिलकर मेरे साथ व मेरे परिवार के साथ मारपीट करने लगा. मारपीट में कैलाश चौधरी, उनकी पत्नी अनिता देवी व पुत्र रौशन कुमार जख्मी हो गये. वहीं आवेदन को लेकर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version