Loading election data...

बाइक चोरी करते दो युवक रंगे हाथ धराया, लोगों ने पिटाई कर किया पुलिस के हवाले

बाइक चोरी करते दो युवक रंगे हाथ धराया

By Prabhat Khabar News Desk | August 10, 2024 9:10 PM

अपनी बाइक समझकर दूसरे की बाइक को लेकर निकलना युवक को पड़ा महंगा प्रतिनिधि, बांका/रजौन रजौन प्रखंड कार्यालय से अपने भाई की बाइक समझकर नकुल भारती नामक स्वच्छता पर्यवेक्षक की बाइक लेकर निकलना एक युवक को महंगा पड़ गया. स्वच्छता कर्मियों को जैसे ही बाइक गायब होने की सूचना मिली सभी कर्मियों ने चोर का पीछा किया. बाइक चोर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पकड़ लिया तथा जमकर पिटाई कर दी और रजौन पुलिस के हवाले कर दिया. इधर रजौन पुलिस ने जब घटना की जांच की तब पता चला कि गलती से गाड़ी लेकर चला गया था. थानाध्यक्ष सहित आरोपी के अनुसार बैजूडीह बांका निवासी बिंदेश्वरी झा के पुत्र निखिल कुमार अपनी मां सरिता देवी को बासुकीनाथ से बाइक पर लेकर भागलपुर डॉक्टर को दिखाने जा रहा था. इस दौरान रजौन के राजावर के समीप उसकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस दुर्घटना में उसकी मां सरिता देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. इसके बाद वह अपनी बाइक को चाबी सहित वहीं छोड़कर अपनी मां को लेकर एक टोटो से रजौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा. यहां पहुंचने के बाद वह अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी. इस दौरान उसने बताया कि वह रजौन अस्पताल में अपनी मां का इलाज करा रहा है. इधर इस खबर के बाद उसका चचेरा भाई पीयूष कुमार झा अपनी बहन के साथ रजौन पहुंचकर अस्पताल का पता पूछा, इसके बाद वह प्रखंड मुख्यालय के रास्ते अस्पताल जाने लगा. यहां उसने इसी कलर की सिलिंडर बाइक खड़ी देखी और अपने भाई की बाइक समझकर स्टार्ट कर अस्पताल पहुंच गया. इसके बाद चचेरे भाई निखिल ने कहा कि यह मेरी बाइक नहीं है. लेकिन तब तक माहौल बिगड़ गया और उसकी पिटाई शुरू हो गयी. इधर रजौन पुलिस का कहना है कि राजावर भी जाकर पुलिस ने जब इसकी तहकीकात की तो पता चला कि उसकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हुई है और उसकी मां गंभीर रूप से जख्मी हुई थी. बहरहाल प्रथम दृष्टया मामला चोरी की प्रतीत नहीं हो रही है, हालांकि पुलिस जांच कर रही है, फिलहाल रजौन पुलिस ने दोनों युवकों को उनके परिजनों को सौंप दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version