हाइवा की चपेट में आने से बरात जा रहे दो युवकों की मौत, एक गंभीर

का थाना क्षेत्र अंतर्गत बांका-रामसरैया मुख्यमार्ग के गोड़ा सलैया के बीच भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की जान चली गयी. जबकि, एक गंभीर रूप से जख्मी हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 20, 2024 10:53 PM

फुल्लीडुमर (बांका).बांका थाना क्षेत्र अंतर्गत बांका-रामसरैया मुख्यमार्ग के गोड़ा सलैया के बीच भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की जान चली गयी. जबकि, एक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसका इलाज भागलपुर मायागंज में चल रहा है. मृतक की पहचान फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के छपरियाडीह गांव निवासी दामोदर यादव के 18 वर्षीय पुत्र पप्पू कुमार यादव व राधे यादव के 20 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार के रूप में हुई है. जबकि तीसरा साथी केवल यादव का 19 वर्षीय पुत्र पंकज कुमार गंभीर रूप से जख्मी है.

जानकारी के मुताबिक, हादसा सलैया गांव के समीप ठाकुरबाड़ी के पास हुआ. बताया जाता है कि तेज गति में विपरीत दिशा से आ रही हाइवा ने बाइक सवार इन तीनों युवकों को रौंद दिया. साथ ही वाहन चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही आनन-फानन में पुलिस व परिजन घटना स्थल पर पहुंचे. शवों को पुलिस ने तुरंत अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जबकि, जख्मी का सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया गया. फिर उसकी नाजुक स्थिति देखते हुए भागलपुर रेफर कर दिया गया.

बरात जा रहे थे तीनों दोस्त, घटना के बाद गांव में शोक

तीनों युवक बेलहर थाना क्षेत्र के महकारा गांव से बरात में शामिल होकर बाइक से हथियापाथर गांव बरात जा रहे थे. रास्ते में यह अनहोनी हो गयी. ट्रक के धक्के से बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी है. वहीं इस हृदय विदारक घटना के बाद मृतकों के गांव में सन्नाटा पसरा है. परिजनों ने बताया कि दोनों मृत युवकों के पिता बाहर में रहकर मजदूरी कर जीवन यापन करते हैं. मृतक पप्पू कुमार यादव दो भाई और एक बहन थे. जबकि दूसरा मृतक राजेश कुमार दो भाइयों में बड़ा था. वहीं दोनों युवकों के असामयिक मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. घायल के घरवाले भी सहमे हैं. मृतक पप्पू यादव के पिता दामोदर यादव, माता रुका देवी, बड़ा भाई प्रवीण कुमार, बहन उषा कुमारी व दूसरे मृतक राजेश कुमार के पिता राधे यादव, माता रुणा देवी, छोटा भाई सिंटू कुमार सहित परिजन दहाड़ मारकर रो रहे हैं.

मिलेगा मुआवजा : सीओ

फुल्लीडुमर सीओ मनोज कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिली है. काफी हृदय विदारक घटना घटित हुई है. मृतक को परिजन को विधिवत सरकारी मुआवजा दिया जायेगा.

कहते हैं थानाध्यक्ष

बांका सदर थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने कहा है कि अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक सवार दो युवकों की मौत हुई है. इस संबंध में मृतक के चाचा लालजी यादव ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने वाहन की पहचान के लिए अनुसंधान शुरू कर दिया है. आसपास के सीसीटीवी कैमरा को तलाशा जा रहा है. जल्द वाहन और ड्राइवर की पहचान कर उचित कानूनी कार्रवाई की जायेगी. घटनास्थल से बाइक जब्त की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version