शराब के साथ बाइक सवार दो युवक गिरफ्तार

शराब के साथ बाइक सवार दो युवक गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | February 6, 2025 10:17 PM

बांका. उत्पाद विभाग की टीम ने धोरैया चेक पोस्ट से पांच लीटर शराब के साथ बाइक सवार दो युवक को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में उत्पाद विभाग के पदाधिकारी ने बताया कि उक्त चेक पोस्ट के समीप से बाइक सवार युवक पथरा निवासी गौतम कुमार व अभिषेक कुमार को शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. जिसे आगे की कार्यवाही के लिए न्यायायिक हिरासत में भेज दिया गया है. बाइक के टक्कर से युवक हुआ जख्मी. बांका. सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत डुबौनी के समीप बाइक सवार ने पैदल जा रहे एक युवक को धक्का मार दिया. इस संबंध में जख्मी युवक कझिया निवासी सर्जन यादव ने बताया कि वे पैदल सब्जी की खरीदारी करने के लिए बाजार जा रहा था. इसी दौरान एक बाइक सवार ने पीछे से धक्का मारकर भाग गया. वहीं घटना में सर्जन यादव का हाथ टूट गया. जिसका प्राथमिक उपचार सदर अस्पताल में किया गया. घर के समीप गिरकर बालक हुआ जख्मी. बांका. सदर थाना क्षेत्र के मसुरिया गांव में खेलने के दौरान एक आठ वर्षीय बालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जानकारी के अनुसार मसुरिया गांव निवासी सुबोध झा का पुत्र सुमन कुमार घर के समीप अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था. इसी दौरान दूसरे बच्चे ने सुमन कुमार को धक्का मार दिया. जिससे वे गिरकर जख्मी हो गया. वहीं परिजनों ने जख्मी बच्चे को उपचार के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सक के द्वारा उपचार किया गया. गर्म तेल में गिरने से बच्ची का हाथ झुलसा. बांका. शहर के जगतपुर मोहल्ला में गर्म तेल में गिरकर एक बच्ची जख्मी हो गया. जिसमें बच्ची का हाथ झूलस गया. इस घटना के बाद परिजन ने बच्ची को आनन-फानन में उपचार के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सक के द्वारा उपचार किया गया. जानकारी के अनुसार जगतपुर निवासी प्रीतम पासवान का नौ महीने की पुत्री पायल कुमारी अपने घर में खेल रही थी. इसी बीच चुल्हे पर गर्म तेल में गिरकर बच्ची झूलस गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version