अमरपुर. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न यूको बैंक शाखाओं में यूको बैंक का 83वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान शाखा प्रबंधक मौजाहिद अंसारी व अभिजीत कश्यप ने बैंक के स्थापना काल से लेकर अब तक किये गये कार्यो के संबंध में विस्तार से चर्चा की. कहा कि उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधा प्रदान कराना बैंक की पहली प्राथमिकता है. कार्यक्रम के दौरान बैंक ऑफ् बड़ौदा के शाखा प्रबंधक अर्णव प्रकाश, कांग्रेस नेता सह समाजसेवी अजय कुमार चक्रवर्ती, केंद्रीय गृह मंत्रालय के सेवानिवृत सहायक निर्देशक रत्नेश दास ने भी अपनी बाते रखी. इस मौके पर कृष्णकांत, अभिषेक बालू, विजय मेहतर, जितेन्द्र घोष, दुलाल घोष, जयचंद मेहतर, अभिनंदन, राजेश रजक समेत अन्य बैंक कर्मी तथा गणमान्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है