अमरपुर. नगर पंचायत के महमदपुर स्थित मां काली मंदिर परिसर में सोमवार को भाजपा सांगठनिक चुनाव को लेकर एक बैठक आयोजित हुई. बैठक में मुख्य रूप से पार्टी के जिलाध्यक्ष विक्की मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष नीलम सिंह, बांका के पूर्व प्रत्याशी मनोज यादव, भागलपुर लोकसभा प्रभारी रामानंद चौधरी, जिला चुनाव प्रभारी महेश गुप्ता, भाजपा नेता सह अमरपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी डॉ मृणाल शेखर की मौजूदगी में सर्वसम्मति से अमरपुर पश्चिमी अध्यक्ष पद पर उदय शर्मा एवं नगर अध्यक्ष पद पर सौमित्र चटर्जी का मनोनयन किया गया. नवमनोनित अध्यक्षों को मौजूद पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने बधाई दी. पूर्व प्रत्याशी डॉ शेखर ने कहा कि दोनों नवमनोनित अध्यक्ष पार्टी के पुराने कार्यकर्ता हैं. दोनों को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी मिलने से संगठन को और मिलेगा. जिलाध्यक्ष ने कहा कि अमरपुर विधानसभा में पार्टी कार्यकर्ताओं का कार्य बेहतर है. आगे पार्टी का विस्तार गांव-गांव तक पहुंचाने की अपील की. इस मौके पर मुकेश सिन्हा, रिपुसुदन सिंह, रितेश रमण, मृत्युंजय शर्मा, गौतम मोदी, भोलू पोद्दार, बिपिन ठाकुर, गौरीशंकर सिंह, प्रदीप गांय, रूबेश कुंवर, सुजीत कसेरा समेत पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है