24.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छेड़खानी का विरोध करने पर चाचा व भतीजा को दबिया से मारकर किया जख्मी

छेड़खानी का विरोध करने पर चाचा व भतीजा को दबिया से मारकर किया जख्मी

अमरपुर. थाना क्षेत्र के खुर्दकोल गांव में शादी समारोह में नृत्य कर रही महिलाओं के साथ छेड़खानी का विरोध करने पर मनचले युवक के द्वारा दबिया से प्रहार कर चाचा व भतीजा को गंभीर रुप से जख्मी कर दिया. जानकारी के अनुसार खुर्दकोल गांव में बुधवार की रात सिकंदर राम की पुत्री की शादी थी. महिलाएं मंगलगीत गाते हुये नृत्य कर रही थी. इसी दौरान गांव के ही राजेंद्र चौधरी का पुत्र प्रिंस कुमार महिलाएं के झुंड में घुसकर छेड़खानी करने लगा. जब मनचले युवक को लड़की का चचेरा भाई दीपक कुमार समझाने आया तो प्रिंस कुमार ने दबिया से प्रहार कर उन्हें जख्मी कर दिया. शोर सुनकर सिकंदर राम अपने भतीजे को बीच -बचाव करने आये तो प्रिंस ने दबिया से प्रहार कर उन्हें भी जख्मी कर दिया. गंभीर स्थिति में परिजनों ने दोनों जख्मी को उपचार के लिए रेफरल अस्पताल लाया. जहां चिकित्सक ने दोनों जख्मी का प्राथमिक उपचार कर गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर उपचार के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें