पेड़ से टकराकर अनियंत्रित बाइक दुर्घटनाग्रस्त, जख्मी चालक रेफर
पेड़ से टकराकर अनियंत्रित बाइक दुर्घटनाग्रस्त
कटोरिया-देवघर मार्ग पर इनारावरण मोड़ पर हुई दुर्घटना कटोरिया. कटोरिया थाना अंतर्गत कटोरिया-देवघर मुख्य सड़क मार्ग पर इनारावरण मोड़ पर सोमवार की शाम अनियंत्रित आपाची बाइक पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी बाइक चालक नीतीश शर्मा पिता बालगोविंद शर्मा ग्राम तीनडोभा को रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा एसडी मंडल ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज को लेकर देवघर रेफर कर दिया. जख्मी बाइक चालक के हाथ व पैर की हड्डी टूट गयी है. शरीर के अन्य भागों में भी गंभीर चोट लगी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है