अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को मारा धक्का, रेफर

अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को मारा धक्का, रेफर

By Prabhat Khabar News Desk | July 25, 2024 11:52 PM

बाराहाट. भागलपुर-दुमका मुख्य मार्ग पर औरिया गांव के समीप अनियंत्रित ट्रक ने एक बाइक सवार युवक को धक्का मार दिया, जिससे युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना बाराहाट पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस पदाधिकारी हृदयानंद यादव ने घटनास्थल पर पहुंचकर जख्मी युवक को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाराहाट में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों के द्वारा जख्मी युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए जख्मी युवक को बेहतर चिकित्सा के लिए मायागंज रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार जख्मी थाना क्षेत्र के तारडीह गांव निवासी 30 वर्षीय डब्लू दास पिता नारायण दास है. इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष राजू ठाकुर ने बताया है कि गुरुवार दोपहर बाद सड़क हादसे में एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. जिसे पुलिस पदाधिकारी के द्वारा प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाराहाट में भर्ती कराया गया. जहां से चिकित्सक ने गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर चिकित्सा के लिए मायागंज रेफर कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version