तेलडीहा दुर्गा मंदिर पहुंचे केंद्रीय मंत्री ललन सिंह
देश व राज्य की सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की
पूजा अर्चना कर किया देश की सुख- समृद्धि की कामना
शंभुगंज. शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र के हरिवंशपुर तेलडीहा दुर्गा मंदिर में शनिवार को केंद्रीय मंत्री सह मुंगेर के जदयू सांसद ललन सिंह उर्फ राजीव रंजन सिंह पूजा-अर्चना करने पहुंचे. इस मौके पर वहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम था. केंद्रीय मंत्री ने मंदिर के गर्भगृह में जाकर पूजा अर्चना की और देश व राज्य की सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की. जानकारी के अनुसार जदयू सांसद सह केंद्रीय मंत्री शनिवार की सुबह काफिले के साथ तेलडीहा दुर्गा मंदिर पहुंचे. जहां स्थानीय कार्यकर्ताओं के द्वारा उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया. इस मौके पर उनके साथ तारापुर विधानसभा के जदयू विधायक राजीव कुमार सिंह भी साथ थे. सुरक्षा को लेकर जहां बांका एसडीपीओ विपिन बिहारी, एसडीएम अविनाश कुमार, पुलिस अंचल निरीक्षक मनीष कुमार, बीडीओ नीतीश कुमार, सीओ जुगनू रानी, बीपीआरओ रौनक कुमार झा, थानाध्यक्ष मंटू कुमार पुलिस बलों के साथ तिलडीहा दुर्गा मंदिर में तैनात थे. मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद केंद्रीय मंत्री मंदिर की विशेषता से रूबरू हुए. उन्होंने बताया कि मां भगवती के प्रति आस्था सदैव रहती है, जिसको लेकर वो पूजा अर्चना करने के लिये तिलडीहा दुर्गा मंदिर आये थे. इस मौके पर जदयू प्रदेश महासचिव सौरव निधि, मुंगेर जिला जदयू अध्यक्ष नचिकेता मंडल, जदयू नेता निर्मल सिंह कुशवाहा, छतहार पंचायत के मुखिया अनिता मिश्रा, मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्य सहित दर्जनों नेता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है