केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री का हुआ भव्य स्वागत
केंद्रीय ऊर्जा एवं विद्युत राज्य मंत्री सह प्रधानमंत्री आकांक्षी जिला कार्यक्रम के जिला प्रभारी मंत्री श्रीपद येसो नाइक अपने तीन दिवसीय दौरे पर बांका पहुंचे हैं.
बांका/रजौन. केंद्रीय ऊर्जा एवं विद्युत राज्य मंत्री सह प्रधानमंत्री आकांक्षी जिला कार्यक्रम के जिला प्रभारी मंत्री श्रीपद येसो नाइक अपने तीन दिवसीय दौरे पर बांका पहुंचे हैं. उन्होंने शनिवार को रजौन प्रखंड के स्मार्ट विलेज बाबरचक एवं रजौन सीएचसी पहुंच कर जायजा लिया. इससे पूर्व स्मार्ट विलेज बाबरचक जाने के क्रम में रजौन भाजपा कार्यालय के कार्यकर्ताओं द्वारा गर्म जोशी से स्वागत किया गया. इस दौरान माल्यार्पण कर एवं अंग वस्त्र प्रदान कर उनका स्वागत किया. मौके पर रजौन के भाजपा एवं जदयू के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय राज्य मंत्री से भागलपुर-मंदारहिल रेलखंड पर अवस्थित धौनी रेलवे स्टेशन पर सभी एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की ओर ध्यान आकृष्ठ कराया. इस दौरान पूर्व मंत्री सह बांका विधायक रामनारायण मंडल, भाजपा जिलाध्यक्ष ब्रजेश उर्फ विक्की मिश्रा, धोरैया विधानसभा प्रभारी बमशंकर साह, रजौन दक्षिणी मंडल भाजपा अध्यक्ष नितेश कुमार उर्फ बंटी, भाजपा के वरिष्ठ नेता निरंजन चौधरी, प्रभाष केसरी, विजय प्रसाद साह, प्रदीप चौधरी, अधिवक्ता विलमेंदु भूषण पाठक, जदयू प्रखंड अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह कुशवाहा, वयोवृद्ध समाजवादी नेता सत्यनारायण सिंह, रजौन दक्षिणी जिला परिषद सदस्य मुकेश कुमार सिंह, प्रमोद सिंह वेल्डन, राहुल कुमार चौधरी सहित काफी संख्या में भाजपा व जदयू के कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है