बौंसी. बौंसी थाना क्षेत्र के भुरभुरी गांव स्थित भुरभुरी नदी समीप मवेशी व्यापारी के साथ देसी पिस्तौल की नोंक पर मारपीट करते हुये 2 लाख 75 हजार रुपये लूट की घटना को अंजाम दिया गया. घटना सोमवार दोपहर की बतायी जा रही है. घटना में अपराधियों की मारपीट से हुये जख्मी बंधुआकुरावा थाना क्षेत्र के चुआंपानी गांव के पिपरा पघार टोला निवासी सिराज अंसरी पिता नासिर अंसारी व कैलाश यादव पिता रामचंद्र यादव का इलाज रेफरल अस्पताल में किया गया. अस्पताल में जख्मी दोनों मवेश व्यापारी ने बताया कि दोनों पिछले कई वर्षों से मवेशी की खरीद व बिक्री का काम करते हैं. सोमवार को झारखंड के गंगवारा हाट से दोनों मवेशी बेचकर अपने बाइक से घर लौट रहे थे. इसी दौरान थाना क्षेत्र के ही भुरभुरी नदी के समीप एक बाइक पर सवार तीन अज्ञात अपराधियों के द्वारा पीछा करते हुये धक्का मारकर सिराज अंसारी को गिरा दिया. साथ ही देसी पिस्तौल से मारकर उन्हें जख्मी कर दिया और पास में रखा रुपये लूट लिये. जख्मी ने बताया कि घटना के बाद बाइक सवार अपराधी झारखंड की ओर फरार हो गये. जिसे हमलोग नहीं पहचानते है. आशंका है कि बाइक सवार तीनों अपराधी झारखंड से ही मवेशी व्यापारी का पीछा कर रहे थे. जख्मी ने बताया कि पहले भी गत वर्ष झारखंड के सरैयाहाट समीप उनलोगों के साथ छीनतई की घटना हुई थी. हालांकि खबर लिखे जाने तक पीड़ित के द्वारा थाना में घटना से संबंधित आवेदन नहीं दिया गया है. उधर इस मामले में एसडीपीओ कुमारी अर्चना ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है. पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है